![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/05/mobail.jpg?x10455)
अमरावती/दि.16- गुम हुआ मोबाइल वापस पाने हेतु नागरिकों को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की सहायता से शुुरु किए गए सेंट्रल एक्युपमेंट आयडेंटिटी रजिस्टर (सी.ई.आय.आर) प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा.
इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य यह है कि नकली मोबाइल फोन पर अंकुश लगाए जाए. गुम हुआ अथवा चोरी गया तो मोबाइल वापस देने में भी प्रणाली उपयोगी है. इसमें गुम हएु मोबाइल का आईएमईआई नंबर साइट पर पंजीकृत करने पर आईएमईआई नंबर सभी मोबाइल ऑपरेटर व्दारा सीमा कार्ड डाला जाता है. जिसके नाम पर सीम है, उसकी शिकायत फौरन दर्ज होती है और पुलिस चोरी गए या खो गए मोबाइल का पता तत्परता से लगा सकती है. गुम हुए मोबाइल के सीम कार्ड को ब्लॉक करना है या उसी नंबर का दूसरा सीम कार्ड चाहिए तो यह सीम सीईआईआर व रजिस्ट्रेशन ओटीपी के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. आवश्यक जानकारी संबंधित वेबसाइट पर देने पर गुम हुए मोबाइल का स्टेटस की जांच हो सकती है. मोबाइल मिल गया तो दोबाारा ईएमईआई नंबर अनब्लॉक किया जा सकता है. वह वेबसाइट इस प्रकार है.