राशन लाने के लिए अब दो थैली मिलेगी
अमरावती /दि. 12– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना के पात्र 4 लाख 85 हजार 490 लाभार्थियों को साल में दो दफा निशुल्क थैली राशन कार्ड पर मिलनेवाली है. 10 किलो वजन क्षमता इस थैली की रहनेवाली है. अनाज की गुणवत्ता, उसका प्रमाण, निशुल्क राशन की उपलब्धता और खर्च बाबत जागरूकता बढ़ाने के लिे यह उपक्रम चलाया जाता रहने की जानकारी जिला आपूर्ति विभाग ने दी.
* जिले में लाभार्थी कितने
अंत्योदय योजना राशन कार्ड पर निशुल्क साडी का लाभ जिले के 1 लाख 27 हजार 241 लाभार्थियों को मिलनेवाला है. अंत्योदय गट के यह सभी लाभार्थी है. प्राधान्य योजना के जिले के 3 लाख 58 हजार 249 लाभार्थियों को इस योजना के तहत निशुल्क साडी का लाभ मिलेगा, ऐसा प्रशासन द्वारा बताया गया.
* किस तहसील को कितनी लगेंगी?
तहसील थैली
अचलपुर 54280
अमरावती 27291
अम.एफडीओ 73859
अंजनगांव 25831
चांदुर बाजार 41529
चांदुर रेलवे 14709
चिखलदरा 29917
दर्यापुर 24951
धामणगांव रेलवे 22589
धारणी 38764
मोर्शी 33695
नांदगांव खंडेश्वर 21876
भातकुली 21432
तिवसा 19395
वरुड 36987
कुल 485490
* थैली की आपूर्ति नहीं
इस योजना निमित्त थैलियों की आपूर्ति अब तक नहीं हुई है. आपूर्ति होने पर योजना पर अमल किया जाएगा.
प्रज्वल पाथरे, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी