* आज से एसटी दर में 14.97 फीसदी की बढोतरी
अमरावती/दि.25-आम लोगों के लिए सफर करने अधिकार का संसाधन के रूप में पहचाने जाने वाले राज्य परिवहन निगम ने एसटी बस और शिवशाही के साथ-साथ टिकट की कीमत में 14.97 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह मूल्य वृद्धि शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी हुई, यह जानकारी एसटी महामंडल ने दी है. इसलिए अब लालपरी का सफर महंगा होने वाला है.
गुरुवार को मंत्रालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई. उस बैठक में एसटी के साथ-साथ ऑटोरिक्शा और टैक्सियों का किराया भी बढाने का फैसला लिया गया था, एसटी का किराया बढोतरी कई सालों से लंबित थी. डिजल और पेट्रोल की कीमतें बढने के कारण हर साल किराए में बढोतरी की उम्मीद की जाती है. लेकिन पिछले 3 से 4 साल से एसटी किराए में बढोतरी की गई है. इसलिए कुल किराये में 14.97% की बढोतरी की गई है और यह आज से प्रभावी होगी, इसलिए यात्रियों को अब लालपरी का सफर महंगा होगा. पहले से बढती महंगाई की मार झेल रहे आम नागरिकों को एसटी महामंडल ने टिकट का किराया बढाने का फैसला लेकर बडा झटका दिया है. निगम ने टिकट का किराया बढाने के जो कारण बताए हैं, वे आम नागरिकों पर भारी पडने वाले हैं.
इस प्रकार है पुरानी व बढी हुई दरें
स्थान पुराना नया
अमरावती-पुणे 860 996
अमरावती-पंढरपुर 820 946
अमरावती-नांदेड 410 463
अमरावती-शेगांव 215 252
अमरावती-संभाजीनगर 525 604
अमरावती-नागपुर 225 262
अमरावती-अकोला 150 172
अमरावती-यवतमाल 140 162
अमरावती-वरूड 130 152
अमरावती-धारणी 215 252
अमरावती-परतवाडा 80 91
अमरावती-मोर्शी 80 91
अमरावती-चांदूर बाजार 55 71
अमरावती-चांदूर रेलवे 45 51
अमरावती-दर्यापुर 80 91
अमरावती-वर्धा 190 212
अमरावती-तिवसा 60 71
* शिवशाही दरें
स्थान पुराना नया
अमरावती-नागपुर 335 388
अमरावती-अकोला 210 254
अमरावती-यवतमाल 200 339
अमरावती-वरूड 85 224
अमरावती-परतवाडा 115 135
ेंअमरावती-मोर्शी 115 135
अमरावती-दर्यापुर 115 135
अमरावती-तिवसा 90 105