अमरावती

अब शनिवार को दफ्तर लेकर नहीं जाना पडेगा स्कूल

जिले में प्रत्येक शनिवार को चलेगी ‘दफ्तर मुक्त शाला’

* शाला में बच्चों को सिखाया जाएगा खेल-कूद का कौशल्य
अमरावती/दि.30 – दैनिक जीवन में विद्यार्थियों का जीवन कौशल्य बढाने हेतु उपयुक्त कौशल्य विकसित करने के उद्देश्य से अब जिले में प्रत्येक शनिवार को ‘दफ्तर मुक्त शाला’ उपक्रम चलाया जाएगा. जिसके तहत शनिवार को सभी विद्यार्थी अपनी कॉपी किताब से भरी स्कूल बैग को घर पर ही छोडकर अपनी-अपनी शालाओं में पहुंचेंगे. जहां पर उन्हें खेल-कूद के साथ क्रीडा कौशल्य सिखाया जाएगा.
बता दें कि, विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व को आकार देने, उनके सुप्त गुणों को प्रोत्साहित करने तथा पढो व कमाओ की संकल्पना को गतिमान करने के साथ ही विद्यार्थियों में क्रीडा कौशल्य विकसित करने की दृष्टि से जिप सीईओ अविश्यांत पंडा की संकल्पना के तहत अमरावती जिले मेें 26 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को ‘दफ्तर मुक्त शाला’ उपक्रम शुरु किया गया है. इस उपक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को परिपाठ, योगसन, शाला व परिसर की सफाई, वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन, संगीत कुर्सी, चमचा-गोली, एकपात्री अभिनय, मलखांब, गीत-गायन, लगोरी, गिल्ली डंडा, रस्सी खींच, 100 व 200 मीटर की दौड एवं रिले रेस, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, प्रश्न मंजूषा, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, मेंढक कूद, पोता दौड, दुर्गा दौड, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, थाली फेंक, वॉलीबॉल, फूटबॉल, बैंड मिंटन, लेझिम, आट्या-पाट्या, खो-खो जैसे विभिन्न उपक्रम चलाए जाएंगे. इस संदर्भ में सभी बीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने की जानकारी शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button