अब जि.प. के प्राथमिक शिक्षक भी होंगे अधिकारी
उच्च विद्या विभूषित शिक्षकों को मिलेगी पदोन्नति
* शिक्षा विभाग ने मांगी जानकारी
अमरावती/दि.10– जिला परिषद की प्राथमिक शाला के नेट,सेट, पीएचडी धारक प्राथमिक शिक्षकों को प्रशासकीय कक्षा 1,कक्षा 2, गट शिक्षणाधिकारी,शिक्षण विस्तार अधिकारी,प्राचार्य कनिष्ठ महाविद्यालय इन पदों पर समाविष्ट करने हेतु नियोजनात्मक निर्णय शासन द्वारा किया गया है. जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षण विभाग द्वारा ऐसे पात्रता धारकों की सूची मंगवाई गई है. शासन के इस निर्णय से ऐसे उच्च विद्या विभूषित शिक्षकों को पदोन्नति मिलने वाली है, जिसके चलते शिक्षकों द्वारा समाधान व्यक्त किया जा रहा है. सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए यह निर्णय लिया है फिर भी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शालाओं के शिक्षक, प्राध्यापकों बाबत दुजाभाव का ही नियोजन अवलंबित है. क्योंकि शासन के पत्र में उनका उल्लेख नहीं. वास्तविक रुप से जि.प. स्कूल के शिक्षकों को मुख्याध्यापक के रुप में पदोन्नति की उम्मीद होती है. लेकिन माध्यमिक शालाओं में मुख्याध्यापक का एक ही पद होता है. उन्हें सेवानिवृत्ति तक प्रमोशन नहीं मिलता. इसलिए सरकार के इस दुजाभाव के नियोजन से शिक्षकों द्वारा नाराजी व्यक्त की जा रही है. इसके विपरीत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभाग में जांच किए जाने पर अधिकांश शिक्षक मिलेंगे. कम से कम शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान परिषद के लोकप्रतिनिधियों ने इसके लिए प्रयास करना चाहिए, ऐसी शिक्षकों की अपेक्षा है. दरमियान यह दूजाभाव दूर किए जाने पर सभी को पात्रतानुसार समान अवसर मिलेगा. इस दृष्टि से लोकप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जाये, सभी को न्याय मिले, ऐसी मांग की जा रही है.
नेट, सेट, पीएचडी धारक पात्र प्राथमिक शिक्षकों की प्रमोशन के लिए जानकारी मांगी गई है. कुछ शिक्षकों की जानकारी प्राप्त हुई है. संपूर्ण जानकारी तैयार ककर विभागीय आयुक्त को भेजी जाएगी. शासन के इस निर्णय से उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों के गुणवत्ता की कदर होगी.
– इ.झेड. खान, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक), जि.प.