अमरावती

विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय में एनआरपी कार्यशाला संपन्न

बालरोग विशेषज्ञ संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि. 31 – श्री हव्याप्र मंडल संचालित विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय, अमरावती व बालरोग विशेषज्ञ संगठना शाखा द्वारा 10 अक्तूबर को निओनेटल रिसशीटेशन प्रोग्राम(एनआरपी)इस कार्यशाला का आयोजन हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैैद्य ने दी गई प्रेराणा से व सदिच्छा सहित किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन अवसर पर हव्याप्रम के सचिव डॉ. माध्ाुरी चेंडके यह अध्यक्षस्थान पर थी. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में आयएपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर, विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय के संचालक डॉ. रविन्द्र वाघमारे,विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील यान पल्लेवार, आयएपी अमरावती के अध्यक्ष डॉ. अपूर्व काले, डॅा. करण हंतोडकर, कोषाध्यक्ष डॉ. कुलदीप आखरे उपस्थित थे. इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ.श्रीपाद जहागीरदार, डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. संदीप दानखडे ने उत्तम प्रशिक्षक प्रदान किया.
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर डॉ. माध्ाुरी चेंडके ने कार्यशाला के आयोजन के लिए बालरोग विभाग, विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय का अभिनंदन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. वैशाली वानखडे ने अमूल्य योगदान प्रदान किया. इस कार्यशाला का आयोजन बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. निलेश इंगले ने किया व सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ.करण हंतोडकर ने किया.

Related Articles

Back to top button