अमरावती

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई आक्रमक

विद्यापीठ के गेट पर की घोषणाबाजी

* कुलगुरु को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.6– आगामी ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑनलाइन तौर पर ली जाए ऐसी मांग आज एनएसयूआई की ओर से की गई. जिसमें अध्यक्ष संकेत कुलट के नेतृत्व में विद्यापीठ के गेट पर आंदोलन कर घोषणाबाजी की गई और कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि इस संदर्भ में 25 अप्रैल को एनएसयूआई व्दारा निवेदन दिया गया था. जिसमें ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में सभी मुद्दे उपस्थित किए गए थे. किंतु निवेदन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया. ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन तौर पर ली जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज विद्यापीठ के गेट पर जमा हुए और आंदोलन किया. इस समय पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर विद्यापीठ के गेट पर चढने का भी प्रयास विद्यार्थियों व्दारा किया गया. आंदोलन में राष्ट्रीय महासचिव तथा महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी नागेश करिअप्पा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आमिर शेख, महासचिव आकांक्षा ठाकुर, शहर अध्यक्ष संकेत कुलट सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button