अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एनएसयूआई ने किया नई शिक्षा पद्धति का विरोध

विद्यापीठ पहुंचकर कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.30 – नई शिक्षा प्रणाली की वजह से अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों के होने वाले शैक्षणिक नुकसान के खिलाफ एनएसयूआई की अमरावती शहर शाखा ने आज संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते से चर्चा की तथा उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौपते हुए आगामी 10 दिनों के दौरान विद्यार्थियों के हित में निर्णय नहीं लिये जाने पर एनएसयूआई व शिवाय संगठन की ओर से त्रिवोलन आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इस समय जिला औद्योगिक सेल के अध्यक्ष समीर जवंजाल, युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र प्रमुख वैभव देशमुख, एनएसयूआई के शहराध्यक्ष संकेत साहू सहित आकाश घुरटकर, शुभम बांबल, कुणाल ज्योत, मोहित भेंडे, नितिन ठाकरे, ओम कुबडे, अभिषेक भोसले, साहिल वांदरे, निशांत पवार, रोशन पवार, क्रिश बिसने, अमित भोसले, सोहम साबले, अभिषेक टाले, प्रणव हरमकर, यश तायडे, दिपांशू ढोणे व प्रतीक म्हात्रे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button