अमरावती

एनयूएचएम कर्मचारियों को नियमित मानधन दिया जाए

भीम ब्रिगेड संगठन ने आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११मनपा अंतर्गत एनयूएचएम कर्मचारियों के मानधन में वर्ष 2018 से वृध्दि की गई है, लेकिन मानधन का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है, यही नहीं तो महीने का मानधन भी नियमित नहीं दिया जा रहा है. मानधन का नियमित वितरण की मांग को लेकर आज भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि मनपा अंतर्गत स्वास्थ्य सेविका एनयूएचएम कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कडी है, लेकिन इन्हें प्रति माह मानधन नहीं दिया जारहा है. जिसके चलते उनको परेशानियों का सामना करना पड रहा है. राज्य सरकार ने अप्रैल 2018 से मानधन में बढोत्तरी की है, लेकिन उन्हें अब तक मानधन नहीं मिल पाया है. सरकारी कर्मचारियों से अधिक एनयूएचएम कर्मचारियों का काम ज्यादा है. सरकारी कर्मचारी भी नियमित कार्यालय में न आकर फोन पर घर बैठे एनयूएचएम कर्मचारियों को ऑफिशियल काम बताते हुए अपनी ड्युटी निभा रहे है. इसके बावजूद एनयूएचएम कर्मचारी अपना काम निभा रहे है फिर भी उनको 2 से 3 माह बाद मानधन दिया जा रहा है. एनयूएचएम कर्मचारियों की मांग है कि उनको सुधारित वेतन का भुगतान किया जाए, मई 2018 से अब तक वेतन की जो भी असमानता है वह कर्मचारियों को मिले, कार्यक्रम प्रबंधक पद तत्काल भरे जाए, एनयूएचएम कर्मचारियों के न्ाुतनीकरण के कार्य 15 दिनों के भीतर किया जाए, 2018 से हुई वेतन वृध्दि को तत्काल दिया जाए, 10 दिनों में मांगे पूरी नहीं होने पर कामबंद आंदोलन व मनपा के सामने राहुटी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. इस आंदोलन में भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, अशोक नंदागवली, प्रवीण मोहोड, विक्रम तसरे, उउमेश दुर्योधन, नितीन काले, प्रवीण वानखडे, सुशिल चोरपगार, अजय तायडे, रुपेश तायडे, शरद वाकोडे, मंगेश आठवले, राजेश भटकर, सचिन दुर्योधन, धर्मशिल मेश्राम, राजु तायडे, हेमलता मेश्राम, सुनीता आडे, मिना चव्हाण, दिपाली नेमाडे, सुनीता काटवे, बबीता तायडे, प्रतीक्षा दुबे, मीना चव्हाण, यश डी लायसे, मीना राउत, सुशिला कांबले, सीमा तेलंग, जयश्री भगत, वैशाली सुरोसे, अश्विनी कांडलकर, सुनयना घुगरे, कविता गुल्हाने, निलेश वासनकर, प्रतिभा थोरात, शुभांगची चरडे, बाली खंडारे, प्राजक्ता भोयर, स्मिता जाधव, अंजू कास्देकर, बबीता तायडे, अस्मिता वैद्य, संगीता गुजर, अरुणा कांबले, दिपाली नेमाडे, नितीन कळंबे, आतिश यादव, विजय रणदिवे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button