अमरावती

एनयूएचएम अस्थायी कर्मचारियों का कामबंद आंदोलन शुरु

मनपा के सामने कर रहे प्रदर्शन

आयुक्त को विविध मांगों का सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.22- विगत 10 से 15 वर्षों से एनयूएचएम अस्थायी कर्मचारी अमरावती महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे है. बावजूद उन्हें अब तक नियमित रूप से सेवा में शामिल नहीं किया गया. इस संबंध में भीम ब्रिगेड व राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान संगठन ने बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी टालमटोल के जवाब दिए जाने से आज इन अस्थायी कर्मचारियों ने भीम ब्रिगेड के नेतृत्व में मनपा के सामने कामबंद आंदोलन शुरु किया है. तथा विभिन्न मांगों को ज्ञापन मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, उक्त कर्मचारी मनपा स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे है. कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. जिसमें एनयूएचएम अस्थायी कर्मियों को प्राधान्य देने की बात कही गई. इसी तरह जी.ए.डी विभाग को कई बार दिए गए ज्ञापन पर रिपोर्ट, प्रस्ताव सरकार तक पहुंचाई नहीं गई. इस पर तुरंत कार्यवाही की जाए. हर साल 5 प्रतिशत मानधनवृद्धि अपेक्षित है, किंतु पिछले साल से कर्मचारियों को बढोतरी मानधन नहीं मिला. जिन कर्मचारियों को तीन साल पूर्ण हुए उन्हें रॉयल्टी बोनस 5 प्रतिशत और 5 साल पूर्ण होने पर 10 प्रतिशत अपेक्षित है. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत किया जाए. सभी कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाए, आदि मांगों को लेकर 22 मई से कामबंद आंदोलन किया गया है. इस आंदोलन में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, बॉबी शेख, सीमा तेलंग, मीनाक्षी पाटेकर, सुनयना घुगरे, प्रतिभा थोरात, स्नेहल जाधव, दीपाली नेमाडे, अरूणा कांबले, कीर्ति कानडी, माधुरी धोटे, जयश्री भगत, प्राजक्ता भोयर, सीता जाधव, गीतांजलि मानकर, सालेहा नौशीन, मेघा कुलकर्णी, बबिता तायडे, समेत सुनीता आडे, सीमा वावरे, भाग्यशाली मेश्राम, सुशीला दामले, मिनल राउत, कांचन पापडकर, चंदा सुलतान, सुनीता झाडे, स्विटी रायबोले, जया रंगारी, अंजू कास्देकर, राधिका झाडे, वैशाली सुरोशे, प्रतिभा चव्हाण, शालू राठोड, शुभांगी चरडे, संगीता तरोने, संगीता गुजरे, मोनिका वसुकर, कविता गुल्हाने आदि सहित करीब 50 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button