अमरावती

जिले में 52 हजार मतदाताओं की संख्या घटी

डबल नाम हटाने से कम हुई संख्या

* साथ ही मतदाताओं का स्थानांतरण मुख्य कारण
अमरावती/दि.30– हर वर्ष बढने वाली मतदाताओं की संख्या पिछले 3 वर्षो में कम हुई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना की जाए तो जिले में 3 वर्षो में 51 हजार 858 मतदाता कम हुए हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के समय जिले में 24 लाख 49 हजार 60 मतदाता थे. हाल ही में घोषित हुई प्रारुप मतदाता सूची में 23 लाख 97 हजार 202 मतदाता दर्ज हैं.
आगामी मनपा, जिलापरिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका और नगर पंचायत की दृष्टि से नए मतदाताओं की सूची तैयार की गई हैं. प्रत्येक मतदाताओं की फोटो सहित पहचान और आधार सहित जोडी यह पहली सूची हैं. परिणामस्वरुप अब आगे से जिले में एक व्यक्ति का नाम ग्रामीण व शहर ऐसे दो स्थानों पर नहीं रह सकेगा. इसी कारण 3 वर्ष अधिक होने के बावजूद पिछले चुनाव की तुलना में इस बार जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 51 हजार 858 मतदाता कम हुए हैं.

* 4 निर्वाचन क्षेत्र में कमी और 4 में वृद्धि
जिले में धामणगांव रेलवे, बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर और मोर्शी ऐसेे 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसमें से धामणगांव, बडनेरा, अमरावती, तिवसा में मतदाताओं की संख्या कम हुई हैं. जबकि दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर व मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बढे हैं. इस कारण कुल आंकडों पर नजर डाले तो जिले में 51 हजार 858 मतादाता कम हुए हैं.

* अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी को
वर्तमान में घोषित हुई जिले की प्रारुप मतदाता सूची अंतिम रुप से 5 जनवरी 2023 को घोषित की जाने वाली हैं. हर वर्ष इसी तिथि को मतदाता सूची घोषित की जाती हैं. फिलहाल नाम, आयु, लिंग, पता आदि बातोें की त्रुटि को लेकर प्रारुप मतदाता सूची पर सूचना व आपत्ति मंगवाई जा रही हैं. उसे विचार में लेकर सुधार किया जाएगा.

* ऐसी है जिले के निर्वाचन क्षेत्र निहाय कमी/बढोतरी
निर्वाचन क्षेत्र का नाम
धामणगांव रेलवे
बडनेरा
अमरावती
तिवसा
दर्यापुर (एससी)
मेलघाट (एसटी)
अचलपुर
मोर्शी
कुल

वर्ष 2019 के मतदाता
3,14,465
3,55,622
3,45,465
2,95,573
2,96,651
2,77,204
2,74,799
2,89,273
24,49,060

वर्ष 2022 के मतदाता
3,11,322
3,33,940
3,31,080
2,86,321
2,97,194
2,80,187
2,78,737
2,78,421
23,97,202

कमी/बढोतरी
-3143
-21682
-14385
-9252
+0543
+2978
+3938
+10855
-51858

Related Articles

Back to top button