अमरावतीमुख्य समाचार

मानव तस्करी मामले में बढ सकती है आरोपियों की संख्या

मुख्य मास्टर माईंड महिला ने बताया अमरावती की एक महिला का नाम

अमरावती/दि.7 – फरवरी 2022 में स्थानीय नवसारी परिसर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को इंदौर में कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेच दिया गया था और वहां पर एक युवक के साथ उसका जबरन विवाह करा दिया गया था. इस मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जहां इससे पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब 21 माह पश्चात मानव तस्करी रैकेंट की मुखिया रहने वाली नेहा इंगले नामक मुख्य मास्टर माईंड महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. विगत 2 दिसंबर को नेहा इंगले की गिरफ्तारी होने के साथ ही इस मामले मेें पकडे गए आरोपियों की संख्या 8 हो गई है. जिसके और भी बढने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 21 माह तक फरार रहने के बाद पुलिस के हत्थे चढी नेहा इंगले ने पुलिस को अमरावती में रहने वाली एक महिला का नाम बताया है. जिसने उक्त युवती को बेचने की एवज में उससे पैसे लिए थे. ऐसे में अब पुलिस अमरावती में रहने वाली उक्त महिला की जानकारी को भी खंगाल रही है.
वहीं इस बीच फिलहाल पुलिस कस्टडी रिमांड में रहने वाली नेहा इंगले नामक मुख्य मास्टर माईंड महिला आरोपी को लेकर महिला पीआई ज्योति विल्हेकर के नेतृत्व में पुलिस का एक दल पुसद, मूर्तिजापुर, अकोला व यवतमाल जाकर आया. जहां पर करीब 8 अलग-अलग लोगों के बयान दर्ज किए गए. पता चला है कि, मानव तस्करी का रैकेट चलाने वाली नेहा इंगले ने इन सभी स्थानों पर अपने संपर्कों का जाल बिछा रखा था. इसी दौरान पुलिस ने नेहा इंगले के पास से करीब 30 हजार रुपए की नगद रकम भी जब्त की है. साथ ही आज नेहा इंगले के पीसीआर की अवधि खत्म होने वाली है. जिसके चलते पुलिस द्वारा उसे अदालत में पेश करते हुए उसकी पीसीआर की अवधि को बढाने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button