* जनवरी से 13 जुलाई तक एसीबी की 472 कार्रवाई
अमरावती/दि.17- घूसखोरों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है. महराष्ट्र राज्य में 1 जनवरी से 13 जुलाई तक एसीबी के दल ने राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 472 कार्रवाई की है. इसमें रिश्वत लेनेवाले 659 लोगों को रंगेहाथ पकडा गया. आय से अधिक संपत्ति के 5 मामले दर्ज हुए. इसमें सबसे अधिक नाशिक क्षेत्र में 101 कार्रवाई की गई. जबकि सबसे कम मुंबई में हुई है. मुंबई में आय से अधिक संपत्ति के 4 मामले दर्ज हुए है. अमरावती में 50 कार्रवाई में 69 आरोपी गिरफ्तार किए गए है.
* मार्च में सबसे अधिक कार्रवाई
राज्य में 1 जनवरी से 13 जुलाई के बीच कुल 472 मामले दर्ज हुए है. इनमें जनवरी में 59, फरवरी मेें 75, मार्च में 88, अप्रैल में 70, मई में 69, जून में 81 और जुलाई में अब तक 30 मामले दर्ज किए गए हैं.
* रिश्वतखोरी में राजस्व विभाग अव्वल
47 सरकारी विभागों में सबसे अधिक रिश्वत लेने के मामलों में राजस्व और भूमि अभिलेख पंजीयन विभाग पहले स्थान पर है. इन दोनोें विभाग में रिश्वतखोरी के 121 मामले दर्ज हुए है. वहीं पुलिस विभाग दूसरे स्थान पर है. इस विभाग के 84 मामले प्रकाश में आए है. तीसरे स्थान पर पंचायत समिति है. पंचायत समिति में अब तक 47 मामले दर्ज हुए है.
* परिक्षेत्र के अनुसार कार्रवाई
परिक्षेत्र कार्रवाई आरोपी
मुंबई 19 22
ठाणे 56 79
पुणे 84 121
नासिक 101 148
नागपुर 45 67
अमरावती 50 69
संभाजीनगर 80 108
नांदेड 37 45
कुल 472 659