कुल संक्रमितों की संख्या ३२८२४ व मृतकों की संख्या ९५४ पर पहुंची
प्रतिनिधि/दि.१९
अमरावती – विगत माह की तुलना में जारी माह के दौरान विदर्भ क्षेत्र में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों की रफ्तार दोगुनी हो गयी है और कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा हजार के मुहाने पर जा पहुंचा है. गत रोज विदर्भ में १५३१ नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक १०२४ संक्रमित मरीज नागपुर में पाये गये है. वहीं मंगलवार को एक दिन के दौरान ४७ कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. इसमें भी सर्वाधिक ३७ मरीजों की मौत नागपुर जिले में ही हुई है. इसके अलावा यवतमाल व गोंदिया जिले के २-२ तथा अमरावती, चंद्रपुर व भंडारा जिले में १-१ मरीज की मौत हुई. ऐसे में अब समूचे विदर्भ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ३२ हजार ८२४ हो चुकी है. जिसमें से ९५४ मरीजों की मौत हो गयी है. नागपुर जिले में विगत १४ अगस्त को एक ही दिन के दौरान १ हजार ३४ संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं अब १८ अगस्त को १ हजार २४ नये संक्रमित मरीज पाये गये है. ऐसे में यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १५ हजार ६३७ हो गयी है. वहीं मंगलवार को नागपुर में ३७ मरीजों की मौत हुई. जिसके चलते नागपुर में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों का आंकडा ५४९ पर जा पहुंचा है. इसके अलावा जारी माह के दौरान बुलडाणा में भी कोरोना का संक्रमण खतरनाक ढंग से फैल रहा है. गत रोज यहां पहली बार एक साथ १०० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यह अब तक एक दिन के दौरान मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. यहां अब कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर २३५७ पर जा पहुंचा है. जिनमें से ४० मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अकोला जिले में गत रोज ५४ नये संक्रमित मरीज पाये गये है और यहां पर एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या ३ हजार ३१३ तथा कोरोना मृतकों की संख्या १३७ पर जा पहुंची है. चंद्रपुर जिले में गत रोज ४४ नये कोरोना संक्रमित पाये गये और एक मरीज की मौत हो गयी. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या १ हजार १६५ तथा कोरोना मृतकों की संख्या १२ हो गयी है. वर्धा जिले में भी अब कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. यहां पर गत रोज कोरोना के ३२ नये संक्रमित पाये गये. जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या ४५५ पर जा पहुंची है. भंडारा जिले में गत रोज २८ नये संक्रमित पाये गये और एक मरीज की मौत हो गयी. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ५९६ तथा कोरोना मृतकों की संख्या ९ हो गयी है. गोंदिया में गत रोज २३ नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये है और २ मरीजों की मौत हो गयी है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या ८४३ तथा कोरोना मृतकों की संख्या १० हो गयी है. गढचिरोली जिले में मंगलवार को ६ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ८४९ पर जा पहुंची है. यवतमाल जिले में कल एक दिन के दौरान कोरोना के १०४ पॉजीटिव मरीज पाये गये, जिनमें यवतमाल शहर के ६२ लोगोें का समावेश रहा. वहीं गत रोज यवतमाल में २ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही अमरावती जिले में गत रोज ११६ लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर ४ हजार ४५ पर जा पहुंचा है. वहीं इलाज के दौरान जाकीर कालोनी निवासी ५६ वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के साथ ही कोरोना मृतकोें की संख्या १०० पर जा पहुंची है.