अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या १२ हजार के पार

  • पांचों जिलों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
  • अब तक ३२५ मरीजों की हो चुकी है मौत

अमरावती प्रतिनिधी/दि.१५  – इस समय अमरावती संभाग के पांचों जिलों में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या १२ हजार को पार कर चुकी है. हालांकि इसमें राहतवाली बात यह भी है कि, संभाग में आधे से अधिक यानी करीब ६ हजार ६०० कोरोना संक्रमितों को इलाज पश्चात ठीक हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल चुका है, लेकिन चिंतावाली बात यह है कि, संभाग में अब तक करीब ३२५ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक संभागीय मुख्यालयवाले अमरावती जिले में सर्वाधिक ३६०० कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. वहीं दूसरी ओर किसी समय समूचे पश्चिम विदर्भ में कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके अकोला जिले में अब संक्रमण की रफ्तार कुछ सुस्त हुई है. अकोला में अब तक ३ हजार २०९ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. इसके अलावा यवतमाल में २ हजार ७८, बुलडाणा में २ हजार ६७ तथा वाशिम में १ हजार ८८ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. इसमें से अमरावती जिले में ९२, अकोला में १२७, यवतमाल में ४९, बुलडाणा में ३८, वाशिम में १९ ऐसे कुल ३२५ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढती संख्या के बीच राहतवाली खबर यह है कि, संभाग में अब तक ६ हजार ६६१ लोगों को इलाज पश्चात कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button