अमरावतीविदर्भ

विदर्भ में कोरोना संक्रमितोें की संख्या ३१ हजार पर

(corona positive)कल १०६४ नये पॉजीटिव मिले, ३३ की हुई मौत

कुल संक्रमितों की संख्या ३१२५२, कुल मृतकों की संख्या ९१२

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – विदर्भ में इन दिनों कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढता जा रहा है. सोमवार १७ अगस्त को समूचे विदर्भ क्षेत्र में १ हजार ६४ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ३१ हजार २५२ पर जा पहुंची है. वहीं गत रोज समूचे विदर्भ में ३३ संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिसके चलते अब कोरोना से मरनेवालों का आंकडा ९५२ पर जा पहुंचा है. बता दें कि, अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत हुई और एक ही दिन के दौरान १६३ नये मरीज पाये गये. जिसके चलते अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ३ हजार ९२९ और कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढकर ९९ पर जा पहुंची है. वहीं दूसरी ओर नागपुर जिले में सोमवार को ६२३ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये और एक ही दिन के दौरान २४ संक्रमितों की मौत हुई. यहां पर कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर १४ हजार ६१३ हो गया है. जिसमें से अब तक ५१२ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. नागपुर में तेजी से बढ रहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या और आये दिन हो रही कोरोना संक्रमितों की मौतों के चलते प्रशासन सहित आम नागरिकों में जबर्दस्त चिंता का माहौल है. उधर वाशिम जिले में सोमवार को २८ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १२१४ पर जा पहुंची है. वहीं वर्धा जिले में २० नये संक्रमित मरीज मिले और एक मरीज की मौत हुई. वर्धा में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ४२३ पर जा पहुंची है, जिसमें से अब तक १४ लोगों की मौत हो चुकी है. गढचिरोली जिले में सोमवार को २० नये संक्रमित मरीज पाये गये और यहां पर अब कूल संक्रमितों का आंकडा ८८४ पर जा पहुंचा है. वहीं बुलडाणा जिले में गत रोज २१ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और यहां कुल संक्रमितों का आंकडा २२५२ पर जा पहुंचा. गोंदिया जिले में सोमवार को दस लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई. वहीं चंद्रपुर में ६ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. उधर अब अकोला जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है. जून व जुलाई माह में कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके अकोला में सोमवार को केवल तीन नये कोरोना संक्रमित पाये गये. लेकिन यहां पर कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का सिलसिला अब भी जारी है. अकोला में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई. यहां पर अब तक कुल ३ हजार २५१ संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से १३६ मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा भंडारा जिले में सोमवार को २ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं यवतमाल में ७० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनमें सर्वाधिक २९ मरीज यवतमाल शहर के है.

Related Articles

Back to top button