विदर्भ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 10 लाख से अधिक
कल 8,579 नये मरीज मिले, 206 मरीजों की हुई मौत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – विदर्भ में अब कोविड संक्रमण की चपेट में आनेवाले मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है. गत रोज 8 हजार 579 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 10 लाख 3 हजार 27 हो गई है. वहीं गत रोज 206 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. साथ ही गत रोज 13 हजार 164 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालोें से डिस्चार्ज दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गत रोज नागपुर जिले में 2 हजार 224, अमरावती में 1 हजार 188, बुलडाणा में 1 हजार 60, अकोला में 756, यवतमाल में 679, बुलडाणा में 580, चंद्रपुर में 835, वर्धा में 493, गोंदिया में 272 तथा भंडारा में 218 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अब भंडारा जिले में मृतकों का आंकडा 1 हजार से अधिक पर जा पहुंचा है. इसके अलावा गत रोज चंद्रपुर जिले में 27, अमरावती में 24 तथा वर्धा में 23 संक्रमितों की मौत हुई. साथ ही यवतमाल जिले में बीते 24 घंटेे के दौरान 8 लोगों की मौत हुई है. यहां पर मृतकों की संख्या कम होने के चलते प्रशासन को कुछ राहत मिली है. अब तक यवतमाल में कोविड संक्रमण के चलते 1 हजार 580 मरीज दम तोड चुके है.
-
विदर्भ में जिलानिहाय स्थिति
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 4,58,604 4,10,586 8,402
अमरावती 79,736 67,430 1,195
बुलडाणा 74,938 69,347 492
अकोला 48,553 40,993 851
यवतमाल 65,822 58,420 1,580
वाशिम 34,029 29,357 354
चंद्रपुर 75,198 62,751 1,192
वर्धा 43,663 36,591 1,095
गोंदिया 38,944 34,245 622
भंडारा 56,905 51,619 1,007
गडचिरोली 26,365 22,503 587
कुल 10,03,027 8,83,842 17,374