
अमरावती/दि.५ – जिले में अब कोरोना की जांच में कमी आयी है, और अब मरीजों की भी संख्या दिनों दिन घट रही है. कोरोना अस्पतालों में उपचार के लिए २९४ बेड की व्यवस्था पीडीएमसी में की गई थी. जिसमें अब केवल ९ मरीज उपचार करवा रहे है. उसी प्रकार दयासागर में ६० बेड की व्यवस्था थी. जिसमें अब यहां केवल १६ मरीज रह गए है. बेस्ट अस्पताल में ३५ बेड की व्यवस्था की गई थी. अब यहां १० मरीज है. उसी प्रकार १०८ बेड की व्यवस्था झेनित अस्पताल में थी अब यहां पर ९ मरीज रह गए है.
माझी माय अस्पताल में ४१ बेड थे अब यहां पर एक भी मरीज नहीं है. गोडे अस्पताल में १०० बेड की व्यवस्था थी अब यहां केवल ३ मरीज है. उसी प्रकार अंबादेवी अस्पताल में ७० बेडो की व्यवस्था थी. अब यहां केवल १४ मरीज है. हेल्टाप अस्पताल में ६३ बेड की व्यवस्था थी. यहां पर अब केवल १ मरीज है. उसी प्रकार ग्रामीण परिसर में अचलपुर यहां पर ६५ बेड की व्यवस्था है यहां भी मरीजों की संख्या कम हो रही है जिले भर के अस्पतालों में अब १४०७ बेड में से १२४४ बेड रिक्त हो चुके है. फिलहाल इन अस्पतालों में १६३ मरीज उपचार ले रहे है. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई.