अमरावती

मोर्शी शहर में कोरोना पॉजीटीव मरीजों की संख्या घटी

पालिका, स्वास्थ्य यंत्रणा को मिली सफलता

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.४ – शहर में विगत दो माह से जारी कड़े लॉकडाउन व यहां के नगर परिषद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग व्दारा लगातार किये जा रहे परिश्रम से कोरोना पॉजीटीव मरीजों की संख्या में कमी आने से मोर्शीवासियों को दिलासा मिला है.
शहर में न.प. मुख्याधिकारी गीता ठाकरे के मार्गदर्शन में राजेश ठाकरे, सुनील कोहले, गोपाल वाघमारे, मोनील महाजन के नेतृत्व में दो महीने से ऑन ड्युटी घुमता पथक शहर में कोरोना प्रतिबंध हेतु घुम रहा था. उसके प्रयासों को सफलता मिलते दिखाई दे रही है. यहां के जयस्तंभ चौक में नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग मार्फत कोविड-19 टेस्ट की गई. इसमें शहर के कोरोना मरीजों की संख्या कम पाये जाने से मोर्शी वासियों को दिलासा मिला है.
इस जांच अभियान में आशिष पाटील, हरीष निंभोरकर, स्वास्थ्य सहायक डॉ.वी.एस.नेवारे,डॉ.महेश जैस्वाल,तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय कलसकर, डॉ. हेमंत महाजन व मोर्शी पुलिस थाने के निरीक्षक तसरे एवं पुलिस सुभाष वाघमारे, मोहन बारब्दे, न. प. अधिकारी मोनील महाजन,राजेश ठाकरे,प्रवीण रडके, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योती प्रसाद मालवीय, उपजिला अस्पताल के कर्मचारी प्रकाश मंगले, योगेश मोहोकार, विनय शेलुरे, किरण ठाकरे, तुषार पोहोकार, आशीष नेरकर, पवन कडू आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

  • कोरोना पॉजीटीविटी हुई कम

मोर्शी शहर के कोरोना पॉजीटीव मरीजों की आंकड़ेवारी अप्रैल माह में हर रोज 30 से 35 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की संख्या थी. 1 मई 2021 से 16 मई 2021 तक 40 से 45 हर रोज पॉजीटीव मरीज पाये जाते थे. 16 मई को अधिकतम एक ही दिन में 45 कोरोना पॉजीटीव निकले. वहीं 10 मई को 39 पॉजीटीव थे. मोर्शी शहर की पॉजीटीव मरीजों की संख्या को देखा जाये तो अप्रैल में 400 से 450 तो मई में 300 से 350 पॉजीटीव संख्या दिखाई दी. लेकिन 17 मई 2021 से 27 मई इस कालावधि में हर रोज 4 से 5 मरीज संख्या पायी गई एवं 28 और 29 मई को 3 पॉजीटीव मरीज पाये गये. इस कारण फिलहाल की स्थिति में शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होते दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button