अमरावती

साईकिल चलानेवालों की संख्या बढ़ी

अमरावती में १ लाख ४ हजार ८९३ साइकिलों की रिकार्ड बिक्री

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – कोरोना महामारी ने इंसानी जीवनशैली तथा दिनचर्या को बदल दिया है. इतना ही नहीं तो बेहतरीन स्वास्थ्य के मामले लोगों में गजब की जागरूकता आयी है. कोरोना महामारी के दौरान अमरावती में १ लाख ४ हजार ८९३ साइकिलों की रिकार्ड बिक्री हुई है. इतना ही नहीं तो साइकिल चलाने वालों की संख्या में दुगुना इजाफा हुआ है. राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय निकायों द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए साइकिल चलाते हुए स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया जा रहा है. एक दिन वाहन बंद उपक्रम भी जिला परिषद तथा महानगर पालिका द्वारा चलाया गया है. इसको लेकर आम लोगों में भी साइकिल चलाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. फिलहाल कोरोना महामारी तथा इसके कारण जारी लॉकडाउन से विद्यालय, महाविद्यालय, ट्यूशन, क्लासेस के साथ ही मनोरंजन के सभी साधन बंद है. ऐसे में व्यायाम पर जोर दिया जा रहा है. शालेय विद्यार्थियों से लेकर महाविद्यालयीन युवक-युवती, मध्यमवयीन तथा वरिष्ठ नागरिको के पास भी भरपूर समय है. इसका लाभ कई लोग साइकिल चलाकर एक पंथ दो काज के रूप में कर रहे है.

कोरोना में दुगनी बिक्री- अप्रैल २०२० से लेकर मार्च २०२१ तक जिले में रिकार्ड १ लाख ६४ हजार ८९३ साइकिलों की बिक्री होने की जानकारी जिला बायसिकल ट्रेडिंग एसोसिएशन द्वारा दी गई है. पिछले १० साल के दौरान का यह रिकार्ड है. इससे पहले २०१४ में ९८४११ साइकिल की बिक्री की गई है. जबकि २०१९-२०२० में ८२ हजार ६१६ साइकिलों की खरीदी ग्राहकों द्वारा की गई थी. इसकी तुलना में कोरोना महामारी के दौरान साइकिलों की बिक्री दुगुनी हुई है. अमरावती जिले में ४ हजार से लेकर १ लाख रूपये तक की साईकिल उपलब्ध है. व्यायाम तथा वजन की कमी को पूरा करने में भी साइकिल सहायक हो रही है. लंबी दूरी तक तड़के अथवा शाम में साइकिल चलाने की मानसिकता बढ़ी है.

Related Articles

Back to top button