अमरावती/दि.27 – विदर्भ में विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल देखा जा रहा था. वहीं सोमवार को यह संख्या अपेक्षाकृत तौर पर कुछ कम रही. जब दिनभर के दौरान 13 हजार 542 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अब विदर्भ क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 97 हजार 212 पर जा पहुंची है. जिसमें से 6 लाख 33 हजार 760 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीें अब तक 13 हजार 426 मरीजों की मौत हो चुकी है.
गत रोज यवतमाल जिले में 1 हजार 323 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 803 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. वहीं दिनभर के दौरान 45 मरीजों की मौत हुई. मृतकों में यवतमाल सहित आदिलाबाद, नई दिल्ली व नागपुर निवासी मरीजों का भी समावेश है. वहीं अकोला जिले में 371 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इसके अलावा बुलडाणा जिले में 983 नये मरीज पाये गये और 8 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोडा. साथ ही अमरावती जिले में 869 मरीज पाये गये और 15 मरीजों की मौत हुई थी. जिसमें 10 स्थानीय और 5 बाहरी जिलों के मरीजों का समावेश रहा. इसके अलावा वाशिम जिले में भी 352 नये मरीज पाये गये.
उधर गडचिरोली जिले में पिछले आठ दिनों की तुलना में नये संक्रमितोें की संख्या आधी हुई है और कई दिनों बाद केवल 272 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं इलाज के दौरान 13 मरीजोें की मौत हुई. इसके अलावा चंद्रपुर जिले में 1 हजार 529 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये और 23 संक्रमितों की मौत हुई. साथ ही भंडारा जिले में 732 नये संक्रमित मरीज पाये गये और रिकॉर्ड 1 हजार 372 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हुए.
संक्रमितों व मौतों की जिलानिहाय स्थिति
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 3,79,980 2,95,617 7,025
अमरावती 62,034 54,538 888
यवतमाल 49,137 41,274 1,160
अकोला 38,043 31,783 645
बुलडाणा 60,062 53,015 381
वाशिम 25,660 21,577 266
भंडारा 46,053 34,558 738
गोंदिया 30,881 23,836 484
गडचिरोली 18,917 14,246 335
चंद्रपुर 54,369 37,715 811
वर्धा 32,076 25,601 693
कुल 7,97,212 6,33,760 13,426