अमरावतीविदर्भ

अमरावती में संक्रमितों की संख्या ४ हजार के पार

(corona positive) १३६ दिनों से लगातार जारी है कोरोना का कहर 

  • कोरोना मृतकों के आंकडे ने पूरा किया शतक

प्रतिनिधि/दि.१९

अमरावती – जिले में ३ अप्रैल को कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज अमरावती शहर के हाथीपूरा परिसर में पाया गया था. जिसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने से एक दिन पहले २ अप्रैल को ही मौत हो गयी थी. यह अमरावती शहर में कोरोना संक्रमण के चलते होनेवाली पहली मौत थी. इसके बाद अगले १३६ दिनों के दौरान यानी मंगलवार १८ अगस्त तक अमरावती जिले में ४ हजार ४५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं १८ अगस्त को जाकीर कालोनी निवासी ५६ वर्षीय की इलाज के दौरान मौत होने के साथ ही कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा १०० पर जा पहुंचा है. अब तक पाये गये कुल संक्रमितों की तुलना में कोरोना की वजह से होनेवाली मौतों का प्रमाण २.४७ फीसदी है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या का पहला शतक पूरा होने में ४२ दिनों का समय लगा था, वहीं अब हर आठ से दस दिन में १ हजार से अधिक नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, जो जिले के लिहाज से बेहद चिंतावाली स्थिति है. इस संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे का कहना है कि, लॉकडाउन को शिथिल किये जाने के बाद अमरावती जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के लिहाज से ‘पीक पीरियड‘ चल रहा है और आनेवाले कुछ समय तक कोरोना संक्रमितों की संख्या ऐसे ही बढती रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे इस संख्या में कमी आयेगी. वहीं दूसरी ओर लक्षण विरहित व हाईरिस्कवाले मरीज तुरंत पहचाने जाये और उनका जल्द से जल्द इलाज शुरू कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोडा जाये. इस हेतु जिले में करीब आठ से दस स्थानों पर रैपीड एंटीजन टेस्ट शुरू की गई है. इस वजह से भी मरीजों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले में ७ स्थानों पर डीसीएच में ६१५ बेड संख्या, ७ स्थानों पर डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ४१५ बेड संख्या, १८ स्थानों पर डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में २३९३ बेड संख्या, ऐसे कुल ३१ स्थानों पर ३४२३ बेड संख्या उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ ही मरीजों को लक्षण विरहित, सौम्य तथा मध्यम लक्षण और क्रिटीेकल जैसे गुटों में विभाजीत किया गया है और इन गुटों के मरीजों हेतु बनाये गये उपचार केंद्रों पर ऐसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अमरावती मनपा क्षेत्र में अब तक २५० से अधिक मरीजों को होम आयसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

ऐसे बढी संक्रमितों व मौतों की संख्या

अमरावती जिले में कोरोना का पहला मरीज ३ अप्रैल को पाया गया था. इसके बाद १५ अप्रैल तक ५, १ मई तक ४०, १५ मई तक ९०, १ जून तक २१८, १५ जून तक ३००, १ जुलाई तक ५६९, १५ जुलाई तक १ हजार, १ अगस्त तक २१५७, ८ अगस्त तक ३०६८ तथा १८ अगस्त तक ४०४५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं दूसरी ओर अमरावती जिले में १ मई तक ७ तथा १५ मई तक १३ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी. इसमें से ७ मामले होम डेथ के थे. जिनकी रिपोर्ट मृत्यु पश्चात पॉजीटिव आयी थी. इसके पश्चात १ जून तक १५, १ जुलाई तक २४, १५ जुलाई तक ३५, १ अगस्त तक ६१, ८ अगस्त तक ८९ तथा १८ अगस्त तक १०० कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

Related Articles

Back to top button