-
अब भी 3929 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों का चल रहा इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – इस समय अमरावती शहर की तुलना में जिले के ग्रामीण इलाकों में बडी तेजी से कोविड संक्रमण फैल रहा है और एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. इस समय तक जिले के ग्रामीण इलाकों में 17 हजार 619 संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से अब तक 13 हजार 372 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है और 318 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं इस समय 3 हजार 929 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि इसमें से आधे मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
उल्लेखनीय है कि जिले में अमरावती शहर के बाद सर्वाधिक 2 हजार 986 कोविड संक्रमित मरीज अचलपुर व परतवाडा शहर में पाये गये है. साथ ही वरूड में 1 हजार 758, तिवसा में 1 हजार 286, अंजनगांव सुर्जी में 1 हजार 210, मोर्शी में 1 हजार 78 तथा धारणी में 1 हजार 59 कोविड संक्रमित मरीज मिले है. इसके अलावा चिखलदरा में 311, चांदूर बाजार में 676, सिरजगांव में 292, ब्राह्मणवाडा में 118, पथ्रोट में 276, रहिमापुर में 238, दर्यापुर में 836, येवदा में 166, खल्लार में 208, चांदूर रेल्वे में 865, कुर्हा में 391, दत्तापुर में 836, तलेगांव में 203, मंगरूल दस्तगीर में 155, शिरखेड में 377, बेनोडा में 379, शेंदूरजनाघाट में 240, आसेगांव में 282, खोलापुर में 136, नांदगांव खंडेश्वर में 479, माहुली में 270, लोणी में 232 तथा मंगरूल चवाला में 186 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है.