परतवाडा/दि.२८ – मौसम में होने वाले बदलाव के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप बढने लगा है. वायरल फीवर से पीडित मरीजों की भीड निजी व सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ रही है. यहां बता दें कि कोरोना महामारी का ग्रहण अभी भी लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. इस महामारी की चपेट में आने से बचाव के लिए अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास लोगबाग कर रहे है. वहीं दूसरी ओर वापसी की बारिश व मौसम में होने वाले बदलावों के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वायरल फीवर से लोग बीमार पड रहे है.
बच्चों व बुजुर्ग नागरिकों में बुखार,खांसी की शिकायतें पायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी से लडने के साथ ही वायरल बीमारियों से भी निपटने की तैयारियां आरंभ कर दी गई है. जुडवा शहर सहित तहसील में गंदगी का साम्राज्य बने रहने से भी वायरल बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है.