अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – विदर्भ में अब धीरे-धीरे कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार घटती जा रही है और गत रोज गोंदिया में एक भी कोविड संक्रमित मरीज नहीं पाया गया. हालांकि समूचे विदर्भ क्षेत्र में 184 नये संक्रमित मरीज मिले. ऐसे में अब विदर्भ क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 10 लाख 96 हजार 882 पर जा पहुंची है. इसमें से 10 लाख 75 हजार 21 मरीज कोविड इलाज के पश्चात कोविड मुक्त हो गये. वहीं अब तक कोविड संक्रमण की वजह से 20 हजार 81 मरीजों की मौत हो चुकी है.
गत रोज जहां गोंदिया जिले में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया. वहीं अमरावती सहित अमरावती संभाग के पांचोें जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है. इसे एक तरह से अमरावती संभाग सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए राहतवाली खबर कहा जा सकता है.
-
विदर्भ की जिलानिहाय स्थिति
जिला पॉजीटीव कोविड मुक्त मृत्यु
नागपुर 4,77,195 4,68,000 9,031
अमरावती 96,146 94,226 1,555
यवतमाल 72,449 79,925 1,789
अकोला 57,630 56,257 1,128
बुलडाणा 86,940 86,130 663
वाशिम 41,478 40,717 620
भंडारा 59,487 58,319 1,129
गोंदिया 41,152 40,409 574
गडचिरोली 30,305 29,444 471
चंद्रपुर 84,734 83,023 1,532
वर्धा 49,250 47,871 1,322
कुल 10,97,066 10,75,331 20,084