युक्रेन में अटके विद्यार्थियों की संख्या बढी
जिले के 10 व संभाग के 30 बच्चे अटके हैं युक्रेन में
* जिला प्रशासनों व संभागीय आयुक्त ने राज्य आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को दी जानकारी
* जिला प्रशासनों को बच्चों के अभिभावकों से मिली है सूचना
* सभी बच्चे एमबीबीएस की पढाई करने गये थे युक्रेन
अमरावती/दि.26– इस समय रूस और यूक्रेन के बीच घोषित तौर पर युध्द की शुरूआत हो चुकी है तथा रूसी सेनाओं द्वारा युक्रेन के सैन्य ठिकानों सहित शहरी इलाकों पर ताबडतोब हमले किये जा रहे है. वहीं इस समय युक्रेन मेें करीब 18 हजार भारतीय छात्र-छात्राएं फंसे हुए है, इन छात्र-छात्राओं में अमरावती जिले के 10 और पूरे संभाग के 30 छात्र-छात्राओं का भी समावेश है, जिनमें बुलडाणा के 9, अकोला के 6, यवतमाल के 4 व वाशिम के 1 बच्चे शामिल है. ये सभी बच्चे मेडिकल पाठ्यक्रम की तैयारी करने हेतु भारत से युक्रेन गये थे.
इन बच्चों के अभिभावकों से मिली जानकारी के आधार पर संभाग के जिला प्रशासनों द्वारा संभागीय राजस्व आयुक्तालय के जरिये राज्य के आपत्ति व्यवस्थापन प्रभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि इस जानकारी से केंद्र सरकार को अवगत कराया जा सके और केंद्र सरकार द्वारा हर एक भारतीय विद्यार्थी को युक्रेन से सुरक्षित भारत वापिस लाया जा सके. गत रोज जानकारी सामने आयी थी कि, अमरावती जिले के 8 व संभाग के 21 बच्चे युक्रेन में अटके है. किंतु अब इस संख्या में इजाफा हो गया है.