अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में नुपूर डान्स अकादमी का जलवा

31 कलाकारों की शानदार सफलता

अमरावती/दि.21-नांदेड में हाल ही में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा आयोजित की गई थी. 14 से 16 अगस्त दौरान विविध नृत्य स्पर्धा में अमरावती के नुपूर डान्स अकादमी का जलवा दिखाई दिया. 35 में से 31 कलाकारों ने गुरु प्रकाश मेश्राम के मार्गदर्शन में शानदार सफलता हासिल की. डॉ.सानवी जेटवानी ने सप्तरंग महोत्सव अंतर्गत नांदेड में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा आयोजित की थी. नुपूर डान्स अकादमी के संचालक प्रकाश मेश्राम के नेतृत्व में 35 छात्रों ने राष्ट्रीय कला महोत्सव में सहभागिता दर्ज की. 31 छात्राओं ने कत्थक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृतय, उपशास्त्रीय नृत्य, महाराष्ट्र की पारंपरिक लावणी नृत्य प्रस्तुत कर मुग्ध कर दिया. सभी सफल छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु प्रकाश मेश्राम को दिया. स्पर्धा में देश के 12 राज्य से करीब 550 कलाकार अपने गुरु के साथ सहभागी हुए थे.

Back to top button