अमरावती/दि.19-नांदेड़ में संपन्न तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा व महोत्सव में अमरावती की नूपुर डान्स एकेडमी की छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की. संपूर्ण भारत के अनेक स्थानों से भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां दी गई.
14 अगस्त को आयोजित स्पर्धा में प्रियांगी को तृतीय, इशानी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ. दूसरे दिन 15 अगस्त को शास्त्रीय नृत्य कत्थक में श्रवंती गाजवे को प्रथम पुरस्कार, सौम्या खैरनार को द्वितीय पुरस्कार, सौरवी बुरे को तृतीय पुरस्कार तथा क्रिशा राजा, आस्था जोधलेकर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुए, इसके साथ ही सेमी क्लासिकल कैटेगरी में शहर की 5 वर्षीय बालिका मायरा विध्वंस को प्रथम पुरस्कार, वैदेही चरपे को द्वितीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार राजनीति नाईक, अधिरा कुर्हेकर को प्राप्त हुआ. डुएट कैेटेगरी में तृतीय पुरस्कार सौरवी और अक्षदा को, प्रथम पुरस्कार सौम्या और लाभिका को तथा सीनियर कैटेगरी डुएट में टिशा अडकने, टिना अडकने को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस प्रकार शहर की नूपुर डान्स एकेडमी के राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए. शहर की बालिका मायरा विध्वंस की इस सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है. मायरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी नानी, मौसी, माता-पिता व नुपूर डान्स एकेडमी के डान्स प्रशिक्षक प्रकाश मेश्राम सर को दिया है.