अमरावती

नुरानी मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल का शुभारंभ

मान्यवरों की उपस्थिति में उद्घाटन

अमरावती/ दि. 26-डॉ. अनवर खान द्बारा संचालित नुरानी अस्पताल की ब्रांच शुभारंभ वलगांव रोड स्थित परफेक्ट धर्मकांटे के सामने स्थित ग्रीन हाईट कॉम्प्लेक्स में किया गया. जिसका उद्घाटन रविवार, 24 जुलाई की शाम डॉ. अनवर खान की मां अफरोज बेगम के हाथों किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. सोहेल बारी (मैनेंजिग डायरेक्टर बेस्ट अस्पताल), डॉ. अजीम खान (अध्यक्ष आयपीए), डॉ. असलम भारती, सचिव (आयपीए) उपस्थित थे. अस्पताल में डॉ. निलेश पाटिल (एमबीबीएस, एमडी), डॉ. अनवर खान (फैमिली फिजीशियन), डॉ. अमोल नरोटे (एमडी पैथॉलॉजिस्ट), डॉ. राणा तबस्सुम (महिला व बालरोग तज्ञ), डॉ. सानिया आफरीन (महिला व बालरोग तज्ञ), डॉ. समीर खान (माइको बॉयोलॉजिस्ट), डॉ. सादिक खान (जनरल फिजीशियन ) अपनी सेवा देंगे.

Back to top button