इर्विन अस्पताल में नर्स पर हमला
मानसिक रूप से बीमार महिला ने धारदार हथियार से किया वार

अमरावती/दि. 17 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में वार्ड नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात नर्स लता शिरसाट पर एक महिला मरीज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस हमले में नर्स गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसका नाक और जबड़ा फट गया है.
इस घटना को लेकर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के मुताबिक, यह महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी तथा उसकी स्टाफ नर्स के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान अचानक महिला ने वहीं पड़ा कोई धारदार औजार उठाकर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थानेदार के अनुसार, आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में लिया गया. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए यवतमाल के महिला बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालइस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि मरीज के पास अस्पताल में धारदार हथियार कैसे पहुंचा? क्या सुरक्षा में चूक हुई थी? पुलिस मामले की जांच में जुटी है.