अमरावतीमहाराष्ट्र

जीएमसी परिसर में ही बनेगा नर्सिंग कॉलेज

अन्य पैरामेडीकल कोर्सेस भी होंगे शुरु

* सरकारी अस्पताल पर प्रस्ताव प्रलंबित
अमरावती /दि.21– शहर के पास ही मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) स्थित 11.29 हेक्टेअर ई-क्लास जमीन पर अमरावती के सरकारी मेडीकल कॉलेज हेतु भव्यदिव्य इमारत का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम पूरा होते ही इसी परिसर में 100 विद्यार्थी की क्षमता वाला नर्सिंग कॉलेज भी शुरु किया जाएगा. साथ ही इस मेडीकल कॉलेज परिसर में अन्य पैरामेडीकल कोर्सेस भी शुरु किए जाएंगे. जिसके लिए सरकारी स्तर पर निर्णय होना प्रस्तावित है.
बता दें कि, अमरावती के सरकारी मेडीकल कॉलेज तथा इससे संलंग्नित 430 बेड के अस्पताल का निर्माण करने हेतु मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) में एक वर्ष पूर्व ही 11.29 हेक्टर ई-क्लास जगह को मंजूर किया जा चुका है. वहीं सरकारी मेडीकल कॉलेज का शुभारंभ शैक्षणिक सत्र 2024-25 से हो चुका है. जहां पर प्रथम वर्ष में 100 विद्यार्थी भी प्रवेशित है. वहीं दूसरी ओर मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) में आवंटित 11.29 हेक्टेअर ई-क्लास सरकारी जमीन पर अगले 7 वर्ष के दौरान मेडीकल कॉलेज व अस्पताल की इमारत खडी होगी, ऐसा अनुमान है. इस इमारत का निर्माण चार चरणों में होगा. जिसके चलते इस इमारत का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही वहां पर 100 विद्यार्थी क्षमता वाला नर्सिंग कॉलेज भी शुरु करने का निर्णय सरकारी स्तर पर प्रस्तावित है और इस नर्सिंग कॉलेज को मेडीकल कॉलेज के साथ संलग्नित रखा जाएगा.

* पैरामेडीकल कोर्सेस की वजह से रोजगार के अवसर
सरकारी मेडीकल कॉलेज परिसर में पैरामेडीकल कोर्सेस शुरु होने के बाद संबंधित कोर्स को पूर्ण कर विद्यार्थियों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में रोजगार मिलने के अवसर उपलब्ध होंगे. जिसके चलते जल्द ही अमरावती के सरकारी मेडीकल कॉलेज से प्रति वर्ष 100 डॉक्टरों के साथ-साथ वैद्यकीय क्षेत्र हेतु आवश्यक रहनेवाले ईसीजी टेक्नीशियन, रेडिओलॉजी टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन व लेबारेटरी टेक्नीशियन भी निकलने शुरु होंगे. जिनका वैद्यकीय क्षेत्र को काफी उपयोग होगा.

 

Back to top button