अमरावतीमुख्य समाचार

इर्विन में जल्द उपलब्ध होगा नर्सिंग स्टॉफ

शल्यक्रिया में आ रही दिक्कतें होगी दूर

* भाजपा शहर उपाध्यक्ष बारबुध्दे को सीएस डॉ. सौंदले ने दिया आश्वासन
अमरावती/दि.23- स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में विविध तरह की शल्यक्रिया करने हेतु शल्य चिकित्सक तो उपलब्ध है, लेकिन उन्हें ऑपरेशन के दौरान जरूरी सहायता करनेवाला नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते कई तरह की शल्यक्रियाएं प्रलंबित है और यहां पर इलाज हेतु आनेवाले सर्वसामान्य नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. इस आशय की शिकायत भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे ने जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से चर्चा के दौरान उपस्थित की. जिसके बाद डॉ. सौंदले ने धीरज बारबुध्दे को आश्वस्त किया कि, इर्विन अस्पताल में जल्द ही आवश्यक नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके चलते बहुत जल्द शल्यक्रियाओं में आनेवाली दिक्कतें दूर कर ली जायेगी.
सीएस डॉ. सौंदले से चर्चा के दौरान भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे ने कहा कि, शल्यक्रियाओं के लिए नर्सिंग स्टाफ का उपलब्ध नहीं रहना एक तरह से प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है और इस लापरवाही के चलते अगर किसी गंभीर बीमारी से जूझनेवाले मरीज की शल्यक्रिया समय पर नहीं हुई और इस वजह से उसकी जान के साथ कुछ कम ज्यादा हुआ, तो इसकी भरपाई कोई नहीं कर पायेगा. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, समय रहते जिला सामान्य अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ को उपलब्ध कराया जाये. इन तमाम बातों को बडे ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सीएस डॉ. दिलीप सौंदले ने भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे को आश्वस्त किया कि, वे इस समस्या का समाधान जल्द ही करेेंगे और भविष्य में किसी भी मरीज को अपने इलाज व शल्यक्रिया हेतु इंतजार नहीं करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button