अमरावती

कैंसर मरीजों के लिए बालों का दान किया न्यूसी ने

ब्यूटी पेजेंट की रह चुकी है विनर

  • पीडितों की मदत के लिए आगे आये

अमरावती/दि.11 – कैंसर का जब इलाज किया जाता है, तो कीमोथेरेपी के दौरान मरीजों के बाल झड जाते हैं. इससे मरीज तनावग्रस्त हो जाते हैं. चेहरे की सुंदरता खत्म हो जाती है, जिससे समाज में लोग अजीब निगाहों से देखते हैं. ऐसे मरीजों का आत्मबल बढाने के लिए ब्यूटी पेजेंट की विनर रह चुकी 20 वर्षीय न्यूसी जैन आगे आयी है और अपने 25 सेमी बाल दान की हैं. दरअसल हर कैंसर रोगी प्राकृतिक बालों से बनी महंगी विग नहीं खरीद सकता. इसलिए बाल दान करने से ऐसे मरीजों को विग मिल सकेगा और उनके चेरहे पर मुस्कान आ सकेगी. न्यूसी 2019 में मिस महाराष्ट्र क्वीन भी रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने सिम क्वीन ऑफ इंडिया टैलेंट अवार्ड भी जीता है. न्यूसी नागपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है. उनके पिता रविकांत व्यापारी व माता दीपा जैन गृहिणी है.
न्यूसी ने बताया कि उसकी बुआ को कैंसर था. मैंने देखा कि कीमोथेरेपी के बाद उनके बाल झड गए थे. मैंने सोचा कि ऐसे तो कितने कैंसर मरीज होंगे, जिनके बाल झड गए होंगे. तभी से मेरे मन में उत्सुकता थी. मैंने इंटरनेट पर तमिलनाडू की एक संस्था से संपर्क किया. फिर उनके बताए अनुसार ब्यूटी पार्लर में जाकर बाल कटवाए और उसे पैकेट में पैक कर संस्था को भेज दी. सोशल वर्क अंतर्गत कोविड काल में एक एनजीओ के साथ जुडकर गरीब बच्चों को शिक्षित किया. न्यूसी ने बताया कि उन्होंने कभी अपने बाल नहीं कटवाएं थे, लेकिन जब बाल डोनेट की, तो उन्हें काफी खुशी हुई. उन्होंने बताया कि हेयर डोनेट की बात सुनकर घर के लोगों ने विरोध किया, लेकिन मां ने साथ दिया. अब पुन: जब बाल बढेंगे तो और भी बाल डोनेट करने का संकल्प लिया है. मैं ब्युटी पेजेंट में हिस्सा लेती रहती हूं, इस कारण बाल लंबे होने चाहिए, लेकिन किसी चेहरे पर मुस्कान लाना भी तो बहुत बडी बात होती है. उससे बढकर और क्या हो सकता है. समाज के लोगों को कैंसर पीडितों की मदत के लिए आगे आना चाहिए, ऐसा भी न्यूसी जैन ने कहा है.

Related Articles

Back to top button