अमरावती

सातवा वेतन आयोग के मुद्दे पर ‘नुटा’ आक्रमक

उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत को लिखा पत्र

अमरावती/दि.11 – सातवा वेतन आयोग के मामले में शिक्षकों को सरकार द्बारा फंसाया गया ऐसा आरोप लगाते हुए विदर्भ के 11 जिले के नुटा संगठन द्बारा आक्रमक भूमिका अपनाते हुए इस सदंर्भ में राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत से पत्र व्यवहार किया गया और उनसे शिक्षकों का अहित न करे ऐसा आग्रह किया गया.
प्राध्यापकों व सभी संगठनाओं का राज्यस्तरीय महासंघ एमफुक्टो की अध्यक्षा डॉ. ताप्ती मुखोपाध्याय व महासचिव डॉ. एस.पी. लांडे ने शिक्षकों के इस मुद्दे को उठाया है. जिसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार व राष्ट्रपति की किस तरह दिशाभूल की गई यह सरकार के ध्यान में लाने की जानकारी नुटा के अध्यक्ष प्रविण रघुवंशी ने दी. प्राध्यापकों के सातवा वेतन आयोग की बकाया राशि एक मुश्त अदा की जाए. शासन आदेश जारी करे उसी प्रकार 18 जुलाई 2018 रेग्युलेशन जस की तस अमल में लाए आदि मांग महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ (एमफक्टो) द्बारा राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत को पत्र लिखकर की गई.

Back to top button