* अध्यक्ष खेडकर के पराजीत होने से लगा बडा झटका
* 42 में से 37 सीटों के नतीजे घोषित
* 25 पर नूटा, 5 पर शिक्षा मंच व 1 पर निर्दलिय की जीत
अमरावती /दि.24- अमरावती विद्यापीठ की अधिसभा, विद्बत परिषद व अभ्यास मंडल के लिए हुए चुनाव की मतगणना 36 घंटे बीतने के बाद भी शुरु थी और इस दौरान अधिसभा व विद्बत सभा की 42 में से 37 सीटों के नतीजे घोषित हो गए. जिसमें पूर्व विधायक प्रा. बी. टी. देशमुख के नेतृत्व वाले नागपुर युनिवर्सिटी टीचर्स एसो. यानि नूटा ने शानदार कम बैक करते हुए 25 सीटों पर जबर्दस्त जीत दर्ज की. वहीं 42 मेें से केवल 7 सीटों पर जैसे-तैसे जीत दर्ज करने वाले शिक्षा मंच को खुद अपने अध्यक्ष प्रदीप खेडकर के हार जाने की वजह से काफी जोरदार झटका लगा है. इसके साथ ही एक सीट पर निर्दलिय प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
बता दें कि, अभ्यास मंडल सहित विद्यापीठ के दोनों प्राधिकरणों हेतु विगत रविवार का मतदान कराया गया था. पश्चात मंगलवार की सुबह से मतगणना करनी शुरु की गई, जो अब तक जारी है और इस समय तक 42 में से 37 सीटों के चुनावी नतीजे घोषित कर दिये गए है. जिसमें से नूटा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की. जिसमें 8 प्राध्यापक, 7 प्राचार्य, 4 शिक्षा संस्था संचालक तथा 3 विद्यापीठ शिक्षकों का समावेश है. वहीं दूसरी ओर 7 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले शिक्षा मंच ने 2 प्राचार्य 2 पंजीकृत पदवीधर व 2 शिक्षा संस्था संचालक के साथ ही विद्यापीठ परिक्षेत्र के प्राध्यापकों के संवर्ग में 1 सीट पर जीत हासिल की गई. इसी संवर्ग में निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर प्रा. संतोष बनसोड विजयी हुए है. उल्लेखनीय है कि, पंजीकृत पदवीधरों के निर्वाचन क्षेत्र में 10 में से केवल 5 सीटों के नतीजे घोषित हुए है. वहीं शेष 5 सीटों के लिए मतगणना अब भी जारी है. घोषित 5 सीटों में 3 सीटों पर नूटा के और 2 सीटों पर शिक्षा मंच के प्रत्याशी विजयी हुए है.
* मत पत्रिकाओं की गिनती में लग रहा समय
चूंकि इस चुनाव में अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन पसंदक्रम के जरिए करना था. जिसके चलते इस चुनाव में इवीएम की बजाय मत पत्रिका का प्रयोग किया गया. इसकी वजह से मतगणना करने में काफी लंबा समय लग रहा है. अधिसभा की 36 व विद्बत परिषद की 6 साथ ही 17 बीओएस ऐसे अलग-अलग 43 संवर्गों के लिए यह चुनाव लिया गया. जिसके लिए अमरावती संभाग के पांचों जिलों में 63 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे और मतगणना के कार्य हेतु 8 विविध टेबल लगाए गए है. परंतु अपर्याप्त मनुष्यबल रहने के चलते 37 सीटों का अंतिम चुनावी नतीजा घोषित होने मेें ही 36 घंटों से अधिक का समय लगा.
* 5 सीटों की मतगणना आज सुबह से शुरु हुई
लगातार 36 घंटें तक चली मतगणना के बाद कर्मचारियों को विश्रांती देने हेतु इस मतगणना को सर्वसम्मति से बुधवार की शाम रोकने और गुरुवार 24 नंवबर की सुबह 8 बजे से मतगणना दुबारा शुरु करने का निर्णय लिया गया. इस समय सीनेट में पंजीकृत पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के खुले संवर्ग वाली 5 सीटों की मतगणना होनी बाकी है. इन पांच सीटों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में है और सीनेट के चुनाव में इसी निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक मतदाता भी है. इस निर्वाचन क्षेत्र मेें करीब 35 हजार मतदाताओं का समावेश है. जिसमें से 11 हजार मतदाताओं ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र की मत पत्रिकाओं को गिनना शुरु करने से पहले लगातार 36 घंटों से काम कर रहे कर्मचारियों को थोडा विश्राम देने के लिए मतगणना को गुरुवार की सुबह तक रोकने का निर्णय लिया गया. पश्चात गुरुवार की सुबह 8 बजे से मतगणना का काम दुबारा शुरु किया गया. जो समाचार लिखे जाने तक जारी है और देर रात तक अंतिम चुनावी नतीजे घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है.
* ऐसे रहे निर्वाचन क्षेत्र निहाय चुनावी नतीजे
विजयी शिक्षक
निर्वाचन क्षेत्र विजयी प्रत्याशी
एसटी डॉ. मनीषा कोडापे (निर्विरोध)
महिला डॉ. जागृति बारब्दे
ओपन डॉ. संदीप बाघुले
विजयी प्राचार्य
निर्वाचन क्षेत्र विजयी प्रत्याशी
एससी डॉ. सुभाष गवई
एसटी रिक्त
डीटी/एनटी डॉ. विजय नागरे
महिला डॉ. अनुराधा वैद्य
ओबीसी डॉ. अंबादास कुलट
ओपन डॉ. राधेश्याम सिकची
ओपन डॉ. देवेंद्र गावंडे
ओपन डॉ. सुनील पांडे
ओपन डॉ. संजय खेरडे
ओपन डॉ. नीलेश गावंडे
विजयी प्राध्यापक
निर्वाचन क्षेत्र विजयी प्रत्याशी
एससी डॉ. रवींद्र मुंद्रे
एसटी हरीदास धुर्वे
डीटी/एनटी विजय कापसे
महिला डॉ. अर्चना बोबडे
ओबीसी डॉ. सुभाष गावंडे
ओपन डॉ. प्रवीण रघुवंशी
ओपन संतोष बनसोड
ओपन डॉ. संजय कुटे
ओपन प्रशांत विघे
ओपन डॉ. सावन देशमुख
विजयी पदवीधर
निर्वाचन क्षेत्र विजयी प्रत्याशी
एससी प्रताप अभ्यंकर
एसटी रितेश खुलसाम
डीटी/एनटी कैलाश चव्हाण
महिला मयुरी जवंजाल
ओबीसी भैयासाहब मेटकर
ओपन 5 सीटों पर मतगणना जारी
विजयी शिक्षा संस्था चालक
निर्वाचन क्षेत्र विजयी प्रत्याशी
एसटी विजय मोघे (निर्विरोध)
महिला डॉ. नीलय गावंडे
ओपन हर्षवर्धन देशमुख
ओपन डॉ. अशोक चव्हाण
ओपन राम देवसरकर
ओपन एड. मोतीसिंह मोहता
* अभ्यास मंडल के लिए भी हुआ चयन
अभ्यास मंडल की विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्या शाखा अंतर्गत संलग्नित महाविद्यालय के गणित मंडल चुनाव में डॉ. विजय मेटे, डॉ. अनिल निमकर व डॉ. विद्या शर्मा, भौतिकशास्त्र मंडल के चुनाव में डॉ. गोपाल ढोकणे, डॉ. अजय लाड व डॉ. संजयकुमार शामकुवर, रसायनशास्त्र अभ्यास मंडल में डॉ. सुमरसिंह ठाकुर, डॉ. हेमंतकुमार चांडक व डॉ. प्रवीण रघुवंशी, वनस्पतीशास्त्र अभ्यास मंडल में डॉ. दिलीप हांडे, डॉ. सुचिता खोडके व डॉ. तुषार वानखडे, विज्ञान अभ्यास मंडल में डॉ. अभिजित अने, डॉ. विजय यादव व डॉ. अविनाश खोटे, इलेक्टॉनिक्स तथा इंडस्ट्रीयल इलेक्टॉनिक्स एण्ड अप्लाइड इलेक्टॉनिक्स अभ्यास मंडल में डॉ. चंद्रकांत जाधव, डॉ. अजय ठाकरे व डॉ. मनीष तिबडेवार चुने गए. वहीं फॉर्मासिटीकल सायंस अभ्यास मंडल में डॉ. अनिल चांदेवार, डॉ. सचिन दिघडे व डॉ. शिरीष जैन का चयन हुआ.
वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्या शाखा अंतर्गत लेखा व सांख्यिकी अभ्यास मंडल पर डॉ. मनोजकुमार जगताप, डॉ. मनोज पिंपले व डॉ. सोनल चांडक, व्यवसाय व्यवस्थापन अभ्यास मंडल पर डॉ. रुपेश कुर्हेकर, डॉ. आनंद नारंजे व डॉ. प्रसाद खांजोडे तथा वाणिज्य शाखा अभ्यास मंडल के डॉ. श्रीकृष्ण काकडे, डॉ. ताराचंद कंटाले व डॉ. राउत का चयन किया गया.
मानव विज्ञान विद्या शाखा अंतर्गत अंग्रेजी अभ्यास मंडल पर डॉ. राजेश मस्के, डॉ. सुधीर त्रिकांडे व डॉ. किरण खंडारे, मराठी अभ्यास मंडल पर डॉ. काशीनाथ बर्हाडे, डॉ. गजानन मुंडे व डॉ. अन्ना वैद्य, इतिहास अभ्यास मंडल पर डॉ. संतोष बनसोड, डॉ. गोविंद तिरमनवार व डॉ. कैलास गायकवाड, अर्थशास्त्र अभ्यास मंडल पर डॉ. रामदास भांडवलकर, डॉ. मधुकर ताकतोडे, डॉ. एस. एम. दंडाले, राज्यशास्त्र अभ्यास मंडल पर डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी व डॉ. सुभाष गवई तथा होम इकोनॉमिक्स अभ्यास मंडल पर डॉ. संध्या काले, डॉ. कल्पना कोरडे व डॉ. मीना चावरे का चयन हुआ.
* विद्या परिषद के चुनावी नतीजे भी घोषित
विद्या परिषद की विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्या शाखा में खुले संवर्ग की एक सीट के लिए हुए चुनाव में डॉ. संजीव जगताप को 1715 तथा डॉ. दिनेश खेडकर को 1175 वोट मिले एवं डॉ. संजीव जगताप विजयी हुए. वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्या शाखा में अनुसूचित जाति संवर्ग की एक सीट के लिए हुए चुनाव में डॉ. वर्षा सुखदेवे को 2005 तथा डॉ. अरुणा वाडेकर को 1025 वोट मिले एवं डॉ. वर्षा सुखदेवे विजयी रही. वहीं खुले संवर्ग की एक सीट के लिए डॉ. ए. जी. हरणे को 1215 तथा डॉ. एम. एम. पिंपले को 1669 वोट मिले एवं डॉ. एम. एम. पिंपले विजयी रहे. मानव विज्ञान विद्या शाखा में डीटी/एनटी संवर्ग से अरुण चव्हाण 1339 तथा डॉ. जीवन पवार को 1500 वोटर मिले एवं डॉ. जीवन पवार विजयी रहे. वहीं खुले संवर्ग से डॉ. सुनील आखरे को 1244 तथा डॉ. नितिन चांगोले को 1653 वोट मिले एवं डॉ. नितिन चांगोले विजयी रहे. इसके साथ ही आंतरविद्या शाखिय अभ्यास विद्या शाखा में ओबीसी संवर्ग की एक सीट के लिए डॉ. एस. वी देशमुख तथा डॉ. संजीव सालीवकर चुनाव मैदान में थे. जिसमें से डॉ. एस. वी. देशमुख विजयी रहे.
* मतगणना का काम रहा बेहद चुनौती पूर्ण
मतगणना के काम हेतु शिक्षक विभाग प्रमुख डॉ. गजानन देशमुख की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. जिसमें बॉयोटेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, भुगर्भशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. यादवकुमार मावले, राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रणव कोलटे, केमिकल टेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. ए. एल. राठोड का समावेश था. निर्वाचन अधिकारी के तौर पर कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख ने बेहतरीन तरीके से काम किया. वहीं कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे के मार्गदर्शन में निर्वाचन कक्ष के उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे, सहायक कुल सचिव रवींद्र सयाम व प्रभारी अधीक्षक उमेश लांडगे सहित विद्यापीठ के सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतगणना के काम में अपना सक्रिय सहभाग दर्शाया.