अमरावतीमहाराष्ट्र

नूतन कन्या शाला का 10 वीं का नतीजा रहा 96.89 प्रतिशत

46 छात्राएं मेरीट में, कांचन शर्मा विद्यालय से प्रथम

अमरावती/दि.28– स्थानीय नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल द्वारा संचालित नूतन कन्या शाला पिछले 97 साल से छात्राओं को ज्ञानदान का काम लगातार कर रही है. दादासाहेब खापर्डे का सामान्य छात्राओं को शिक्षा देने का संकल्प यह विद्यालय करते हुए लगातार काम कर रही है. इस वर्ष इस विद्यालय का 10 वीं का परिणाम 96.89 प्रतिशत लगा है. इनमें 46 छात्राएं मेरीट में और 56 छात्राएं प्रथम श्रेणी में आई है.

विद्यालय से कांचन अनिल शर्मा 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तथा श्रीमयी प्रवीण मुलावकर 92.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही है. कोमल गजानन शेगोकार को 91.60 प्रतिशत अंक मिले है. सभी प्रावीण्य प्राप्त व उत्तीर्ण छात्राओं का नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल की कार्यकारिणी ने अभिनंदन किया है. मुख्याध्यापिका व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उत्तीर्ण छात्राओं की सराहना की है. शाला की मुख्याध्यापिका व माध्यमिक शाला के शिक्षको ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आई छात्राओं का उनके घर जाकर पालको के साथ अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button