संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में विविध प्राधिकारिणी पर नुटा का वर्चस्व
रिक्त पदों पर की गई नियुक्तियां
अमरावती/दि.11-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की हाल ही में हुई स्टैंडिंग समिति की बैठक में नुटा संगठन के पदाधिकारियों का विविध विषय के अभ्यास मंडल और अकॅडमी कौन्सिल यानी विद्या परिषद के प्राधिकारिणी पर निर्विरोध चयन किया गया. इसमें विद्या परिषद में अंतर विद्या संकाय से डॉ. संजय देशमुख के रिक्त हुई पद पर शिवाजी कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय अकोला के डॉ. आशीष राउत का चयन किया गया. तथा डॉ. जीवन पवार के निधन से रिक्त हुए पद पर कला और मानव्य विद्या संकाय से शिवाजी कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय चिखली के डॉ. गणेश मालटे का चयन किया गया है. तथा भौतिकशास्त्र इस विषय के अभ्यास मंडल से डॉ. अजय लाड के रिक्त पद पर शिवाजीराव मोघे कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय, केलापुर के डॉ. सुयोग मानकर का चयन किया गया और समाजकार्य अभ्यास मंडल में रिक्त पद पर महात्मा ज्योतिबा फुले समाजकार्य महाविद्यालय यवतमाल के डॉ. अनिल देशमुख का चयन हुआ है. चयनित सभी पदाधिकारियों ने नुटा संगठन के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्राध्यापक संगठन के सचिव डॉ. प्रवीण रघुवंशी के नेतृत्व को इस सफलता का श्रेय दिया है.
संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ पर नुटा संगठन के 2022 में हुए सिनेट और विद्या संकाय के चुनाव में 80 प्रतिशत सीटें प्राप्त कर निर्विवाद वर्चस्व प्राप्त किया था. वह ग्राफ लगातार बढ रहा है. इस अवसर पर नुटा संगठन के सिनेट सदस्य डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. सुभाष गावंडे, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र गावंडे, डॉ. नितिन टाले, डॉ. नितिन चांगले, डॉ. रवींद्र मुंद्रे, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, डॉ. संतोष बनसोड, कैलास चव्हाण, अमोल देशमुख, डॉ. अविनाश बोर्डे, डॉ. महेंद्र मेटे, डॉ. सावन देशमुख ने नियुक्त हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया.