अमरावती

अमरावती जिला राजनीतिक दृष्टिकोण से वंचितों के लिए पोषक

प्रभारी प्रदेश अध्यक्षा रेखा ठाकूर का प्रतिपादन

  • वंचित बहुजन आघाडी की जिला समीक्षा बैठक संपन्न

अमरावती/दि.27 – वंचित बहुजन आघाडी के लिए राजनीतिक दृष्टि से अमरावती जिला पोषक है. वंचित आघाडी के यहां नीचे से लेकर तो बूथ स्तर तक कार्यकर्ता है और सभी अपने आप में महत्व रखते है. जिसमें एड. बालासाहब आंबेडकर शिखर है और पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता पार्टी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसा प्रतिपादन बहुजन वंचित आघाडी की प्रभारी प्रदेश अध्यक्षा रेखा ठाकूर ने व्यक्त की. वे वंचित बहुजन आघाडी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी.
स्थानीय जावरकर लॉन यहां वंचित बहुजन आघाडी की जिला समीक्षा बैठक व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रदेश अध्यक्षा रेखा ठाकूर ने की थी तथा इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद दलवी, महिला आघाडी प्रदेश महासचिव डॉ. अरुंधती शिरसाट, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. निशा शेंडे, युवक आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष (पश्चिम विभाग) प्रा. शैलेश गवई, जिलाध्यक्षा (पूर्व विभाग), विद्या वानखडे ,शहर अध्यक्षा पुष्पा बोरकर उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम गीता व पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया.
इस समय वंचित बहुजन आघाडी के अमरावती जिले की दर्यापुर, चांदूर रेल्वे, वरुड, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर, अमरावती शहर, अमरावती जिला पश्चिम विभाग, अमरावती जिला पूर्व विभाग के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में उपस्थित थे. इन सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को प्रदेशध्यक्षा रेखा ठाकूर उपाध्यक्ष गोविंद दलवी, डॉ. अरुधंती शिरसाट, डॉ. निशा शेेंडे ने मार्गदर्शन किया. बैठक में प्रास्तावित जिलाध्य प्रा. शैलेश गवई ने रखा तथा संचालन जिला महासचिव रविंद्र मेंढे ने किया व आभार डॉ. निशा शेंडे ने माना.
इस अवसर पर डॉ. वामन गवई, साहबराव वाकपांजर, बाबूराव गायकवाड, अंकुश वाकपांजर, रेखा वाकपांजर, रमेश आठवले, अतुल नलकांडे, बेबीनंदा लांडगे, मदन गायकवाड, अनिल फुलझेले, राजाभाऊ सोनवणे, साहबराव नाईक, अवधूत वानखडे, शंकर माटोडे, कपील नाईक, हिरु मेंढे, अनिता धवणे, मधुरा इंगले, लक्ष्मी इंगले, रेखा इंगले, भागीरथी इंगले, विनोद अर्डक, विजय जामनिक, अरुण डोंगरे, रविकांत डोंगरदीवे, चेतन गावंडे, सतीश खंडारे, निलेश जवंजाल, गुणवंत हेडाउ, मो. कादरिया, चरणदास पाटिल, रविंद्र डोंगडे, नितिन शिरसाट, संजय मनवर, संजय खंडारे, अर्जुन खडसे, मनोज खडसे, बालासाहब दारोडे, सुनीत रामटेके, विश्राती तायडे, प्रकाश डेरे, ईश्वरदास डोंगरे, श्रीकृष्ण कौतिककर, किरण गुडधे, अनंत खाडे, धीरज जामनिक, गौतम मनोहर, प्रितम आठवले, सुनील खवले, लकी फुले, मधुकर आठवले, सागर भोवते, सुधीर वानखडे, संदीप मकेश्वर, सुमीत सोनवणे, पंकज कांबले, ऋत्विक कुलवे, अजय तायडे, विजय रामटेके, निखिल थोरात, विजय डोंगरे, अनुराग काबंले, आदेश भोवते, सूरज कांबले, सूरज खंडारे, राहुल थोरात, नितिन भोंगले, बालू गुडधे, उत्तम वासनिक, दामोदर तायडे, गौतम डोंगरे, चक्रनारायण, सुमेध खंडारे, संतोष बगडे, चंदू रायबोले, पवन ढोले, प्र्रेमानंद इंगले, विपिन अलोकार, सुनील राक्षसकर, श्रीधर पांडे, श्रीधर खडसे, शिलवंत खिराले, संकेत राहुल, प्रमोद राउत, श्याम कुनबी थोप, मिलिंद दामादरे, सिद्धार्थ दामोदरे, सुशील ढोले, सुरेश तायडे, यश शिरसाट, शैलेश वासनिक, दिनेश गजभिये, प्रेमचंद अंबादे, हरिदास गावंडे, नंदकिशोर रायबोले, बबलू रामटेके, सुनील मेटांगे, मिर्झा अंसार बेग सहित वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

विविध पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रवेश

जिले के वाघोली बु., अंजनगांव सुर्जी, डेबुजी नगर यहां के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शैलेश गवई व महिला आघाडी अध्यक्षा विद्या वानखडे के नेतृत्व में वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश किया. इनमें ममता खंडारे, सोनु बागडे, पूजा इंगले, प्रतिभा तंबाखे, प्रीति गुडधे, वर्षा डवरे, धीरु वंजारी, सविता आठवले, सरिता नाईक, आरती राउत, शीला आठवले, शोभा सोनवणे, जयंता गायकवाड, पूजा खंडारे, सविता तलवारे, सुनंदा भुसारे, प्रतिभा गायकवाड, वाघोली के अतुल खडसे, संजय खंडारे, मनोज खडसे, प्रितम आठवले, धीरज जामनीक, अनंत काले, सुनील खवले, अविनाश खंडारे, उपसरपंच रवि चव्हाण, सांगडूद ग्रामपंचायत सदस्या वंदना गावंडे, अरुण गावंडे, अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत पिपल गांव चौसाला की सरपंचा करुणा पाखरे, पिंपलगांव ग्राप सदस्या शीला गवई, सुनील राक्षसकर, उपसरपंच श्रीधर धांडे सहित विविध राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं का समावेश है.

निष्ठा व प्रामाणिकता से काम करें

वंचित बहुजन आघाडी का संकठन बढाने की जवाबदारी केवल अध्यक्ष की ही नहीं है सभी कार्यकर्ता व पदाधिकरियों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए निष्ठा व प्रामाणिकता से काम करना चाहिए. बालासाहब ने जिले में जो नेतृत्व दिया है उस नेतृत्व की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. पार्टी विरोधी कार्य करने वालो पर कार्रवाई भी की जाएगी.
– गोविंद दलवी, प्रदेश उपाध्यक्ष वंचित बहुजन आघाडी

पद के अनुसार कार्य करें

ग्राम शाखा से लेकर जिला शाखा तक संगठन को मजबूत करने का कार्य करें. पद लेने के पश्चात पद के अनुसार ही कार्य करे अन्यथा पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं.
– डॉ. अरुधंती शिरसाट, महिला आघाडी प्रदेश महासचिव

महिलाएं संगठन को मजबूत करने का कार्य करें

वंचित बहुजन आघाडी के पदधिकारियों व कार्यर्ताओं में नवऊर्जा का निर्माण किए जाने के लिए तथा कार्यकर्ताओं व्दारा कुछ गलतियां हुई है उन गलतियों को सुधारने के लिए वंचित बहुजन आघाडी का प्रदेश स्तर पर दौरा शुरु है. महिलाओं ने भी संगठन को बढाने के लिए व मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए.
– डॉ. निशा शेंडे, प्रदेश उपाध्यक्षा वंचित बहुजन आघाडी

कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें

बालासाहब आंबेडकर के नेतृत्व में राज्य में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव लडने हेतु सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए और इस अवसर का प्रत्येक युवकों ने लाभ लेना चाहिए.
– निलेश विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वंचित युवा बहुजन आघाडी

जिप चुनाव में दस सदस्य चुनकर आएंगे

अमरावती जिले में वंचित बहुजन आघाडी के प्रति युवकों में बडे प्रमाण में आकर्षण है. जिले के युवक एड. बालासाहब आंबेडकर के नेतृत्व में विश्वास जताकर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है. आनेवाले जिप चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के दस सदस्य चुनकर जाएंगे.
– प्रा. शैलेश गवई, जिलाध्यक्ष वंचित बहुजन आघाडी

Related Articles

Back to top button