अमरावती

जिले भर में चलाया जा रहा पोषण महाअभियान

महिला व बालविकास विभाग का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – महिला व बालविकास की ओर से जिले भर मेें पोषण माह मनाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
6 सितंबर को बालविकास प्रकल्प अधिकारी, नवीन नागरी प्रकल्प कार्यालय की ओर से कोविड टीकाकरण मुहीम चलाई गई. इस दौरान बडनेरा बीट अंतर्गत अंगणवाडी केंद्र के कोविड टीका नहीं लगवाने वाले लाभार्थियों को टीका लगवाया है. जिसे लाभार्थियों का बेहतर प्रतिसाद मिला. कार्यक्रम में बडनेरा बीट मोदी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी का सहयोग मिला. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सेविका वैशाली पाटेकर व उनकी अंगणवाडी कार्यकर्ताओं ने किया. कार्यक्रम में बालविकास प्रकल्प अधिकारी ने विशेष स्वरुप से उपस्थिति दर्शायी. इसके अलावा अंगणवाडी सेविकाओं के कार्यों की सराहना की.
बता दें कि, सितंबर माह में बालविकास विभाग की ओर से पोषण महारैली के तहत बच्चों के वजन नापने, पोषण स्पर्धा, बैलपोला के माध्यम से पोषण जनजागृति समुदाय आधारित कार्यक्रमों द्बारा पोषण जनजागृति का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक आयोजित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button