अमरावती

पोषण आहार कर्मचारियों की नि:शुल्क हिमोग्लोबिन जांच

शालेय पोषण आहार कामगार संगठन सीटू का आयोजन

अमरावती/दि.19-सीटू संलग्न शालेय पोषण आहार कामगार संगठन द्वारा तिवसा तहसील के शालेय पोषण आहार कामगारों के लिए नि:शुल्क हिमोग्लोबिन जांच शिविर व सम्मेलन का आयोजन 16 जुलाई को किया गया. तिवसा स्थित कॉ. रामचन्द्र घंघारे भवन में आयोजित शिविर में डॉ.देवले के पॅथोलॉजी टीम ने उपस्थित सभी श्रमिकों की हिमोग्लोबीन की जांच की. इसके पश्चात सम्मेलन की शुरुआत हुई. प्रस्तावना सीटू शालेय पोषण आहार कामगार संगठन की जिला सचिव संगीता लांडगे ने रखी. सीटू के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बूब ने महिलाओं में रक्त की कमी के बारे में देश व राज्य में किए गए सरकारी सर्वेक्षण की आंकडेवारी के आधार पर जानकारी दी. सीटू अमरावती केंद्र शालेय पोषण आहार कामगारों के लिए स्वास्थ्य जांच तथा सरकारी योजनाओं के लाभ की जागृति, दुर्घटना बीमा संगठन के सदस्यों को मिलें, इसके लिए प्रयास करेंगे ऐसा कहा. सीटू के अध्यक्ष सुभाष पांडे ने शालेय पोषण आहार कामगारों की समस्या और संगठन ने किए कार्य, आगामी कार्यक्रम व आंदोलन संबंध में मार्गदर्शन किया. इस समय सीटू जिला सहसचिव अंकुश वाघ ने भी अपने विचार रखे. उपस्थितों का आभार टेलीकॉम संगठन के सहसचिव रोशन कांडलकर ने व्यक्त कया. स्वास्थ्य शिविर व सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजेंद्र भांबोरे, बाबू निमकर, प्रफुल्ल निकालजे, प्रतिभा मकेश्वर, आशा मोरे, कल्पना बकाले, प्रीति कडू, शुभांगी बोंडे, तथा डॉ. देवले के पैथोलॉजी टीम ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button