अमरावती

नव वर्ष पर जिले में चलाया जाएगा पौष्टिक धान्य अभियान

जिला कृषि विभाग का स्वतंत्र उपक्रम

अमरावती / दि.२८ -विश्व स्तर आगामी वर्ष कृषि को समर्पित करने का सुनिश्चित किया है. इसके तहत जिलास्तर पर तैयारियां की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय तृणधान्य वर्ष उपलक्ष्य में नव वर्ष में कृषि विभाग द्वारा जिले में हुरडा पार्टी, पाककृति स्पर्धा, खेत वहां पौष्टिक तृणधान्य अभियान आदि उपक्रम चलाए जाएंगे. जिले में तृणाधान्य संबंध में जागरूकता के लिए रोड शो, हुरडा पार्टी, पाककृति स्पर्धा, किसान प्रशिक्षण, हॉटेल व्यवसायियों के सहभागिता से अभिनव उपक्रम, डॉक्टर व आहारतज्ञों का मार्गदर्शन कार्यक्रम, तृणधान्य प्रक्रिया उद्योग निर्मिती व बढ़ावा, विक्रेता व खरीदार की समन्वय सभा, महिला गट, स्वयंसहायता गट सम्मेलन, शाला में मार्गदर्शन कार्यक्रम आदि उपक्रम चलाए जाएंगे. विदर्भ प्रांत विशेषत: अमरावती जिला ज्वार की विविध किस्म के लिए प्रसिद्ध है. विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की पृष्ठभूमि पर यहां कई बार हुरडा पार्टी हुई है. आने वाले कुछ दिनों में ऐसा ही द़ृश्य दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्रसंघ ने आगामी वर्ष २०२३ अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक तृणधान्य वर्ष के रूप में घोषित किया है. मोटा अनाज के पोषक मूल्यों के कारण ही उनका आहार में विशेष महत्व है. मोटा अनाज फसल के उत्पादन में वृद्धि कर प्रमाण बढाने के लिए विविध उपक्रम आगामी नववर्ष चलाए जाएंगे, ऐसा कृषि विभाग ने बताया.
* कृषि विभाग ने तैयारियां की शुरु
अंतरराष्ट्रीय तृणधान्य महोत्सव की द़ृष्टि से सरकार ने घोषित किए उपक्रम की तैयारी कृषि विभाग ने शुरु कर दी है. फिलहाल हुरडा का मौसम मुहाने पर है. तथा तीन दिन बाद नया साल भी शुरु हो रहा है. इसलिए जल्द ही उपक्रमों का श्रीगणेश किया जाएगा. नागरिक इस अभियान में उत्स्फूर्त रूप से सहभागी हो. तथा इस संबंध में यदि अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो कृषि कार्यालय से संपर्क करें.
अनिल खर्चान,
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, अमरावती

Related Articles

Back to top button