अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे शहर में न्याय मंदिर तथा धामणगाव मे बनेगा कोल्ड स्टोरेज

विधायक प्रताप अडसड ने किया वचन पुर्ण

धामणगांव रेल्वे/दि.18-निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चांदूर रेल्वे शहर में न्याय मदीर तथा धामणगांव रेल्वे में कोल्ड स्टोरेज,नांदगांव खंडेश्वर में बचत गट भवन, साहित्य विक्री केंन्द्र,और मुख्य रास्ते को मंजुरी दी गई है. इसके लिए धामणांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए निधी का प्रावधान किया गया है.
चांदूर रेल्वे में 33 करोड की न्यायमंदीर की इमारत, धामणगांव रेल्वे में कोल्ड स्टोरेज तथा महिला बचत गटों को रोजगार के लिए 1 करोड 15 लाख की निधी से नांदगांव में बचत गट भवन के लिए निधी मंजूर की गई है. विधायक प्रताप अडसड ने चुनाव पुर्व दिया. वचन पुर्ण किया.राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिले के पालकमंत्री चद्रशेंखर बाबनकुले के मार्गदर्शन में विधायक अडसड ने धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र कं सर्वागीण विकास की शुरवात कर दी है. विधान सभा में बजट के दौरान चांदुर रेल्वे में न्याय मंदीर को मंजुरी दिलवाई. न्याय मंदीर में प्रशस्त न्यायालयीन कक्ष, वकील कक्ष महिला वकिलों क े लिए स्वतंत्र बैठक की व्यवस्था होगी.वही धामणगांव रेल्वे के किसानों कि सब्जीया खराब न हो इसके लिए कोल्ड स्टोंरेज के निर्माण का वचन विधायक अडसड ने दिया था . जिसे भी उन्होंने निधी मंजूर करवा कर अपना दिया हुआ वचन पुर्ण किया.

 

Back to top button