* लाने, ले जाने, मंगवाने पर भी कार्रवाई
अमरावती/ दि.5 – मकर संक्रांत पर्व पर पतंग उठाने का पुराना रिवाज है. हाल के वर्षों में नायलॉन मांजा भी इस्तेमाल होता है. यह मांजा खतरनाक होने और इससे पशु-पक्षियों सहित लोगों के भी गले कटने का धोखा होने के कारण अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 4 से 31 जनवरी तक इसके उपयोग, लाने, ले जाने, मंगवाने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. आयुक्तालय व्दारा जारी प्रेस बयान में साफ कहा गया कि, ऑनलाइन रुप से भी नायलॉन मांजा मंगवाने पर संंबंधित के विरुध्द पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
* नाक, कान, चेहरे पर खतरा
पुलिस के आदेश में कहा गया कि, नायलॉन मांजा की वजह से अनेक लोगों को गंभीर जख्म हुए है. इससे गला कट जाता है, चेहरा विद्रुप होने का खतरा है, नाक, कान और गाल पर भी गंभीर घाव होने की तथा दुपहिया वाहन चालक के नायलॉन मांजा में फंसकर दुर्घटना होने की आशंका रहती है. रसायनों से बनाया गया नायलॉन मांजा जल्दी नहीं टूटता. इसलिए इसके इस्तेमाल पर आगामी 31 जनवरी तक धारा 144, फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 अनुसार मनाई आदेश जारी किया गया है.