* फ्रेजरपुरा पुलिस का छापा
अमरावती/दि.10 – पशु-पक्षियों और मनुष्य के लिए भी घातक हो चले नॉयलॉन मांजा पर महापालिका द्वारा बैन लगाने के बावजूद उसकी खरीद-फरोख्त करने का सिलसिला शहर में शुरु है. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस ने दस्तूर नगर के पास योगायोग कालोनी में रुपेश दीवान के यहां छापा मारा. वहां लगभग 12,500 रुपए का माल बरामद कर आरोपी दीवान को हिरासत में लिया गया है. 40 साल के रुपेश के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 के साथ पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 5 के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठ नीलेश करे के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख राहुल महाजन, हेकां सुभाष पाटिल, कां. सचिन बोरकर, शशिकांत गवई, सिपाही जावेद पटेल, सागर चव्हाण ने की.
पुलिस का दावा है कि, उसे यशोदानगर चौक में सोमवार शाम 5.30 बजे के दौरान पक्की जानकारी मिली कि, योगायोग कालोनी के श्रीकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले आरोपी दीवान ने घर के अहाते में जय गुरु कृपा जनरल नाम से पतंग, मांजे की दुकान लगाई. वहां पुलिस ने रेड की, तो नॉयलॉन मांजा और फिरकियां सहित माल बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार आरोपी माल के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. उल्लेखनीय है कि, नॉयलॉन मांजे से पक्षियों की उसकी चपेट में आकर मृत्यु हो रही है. वहीं कई मनुष्य भी घायल हो गये हैं. ऐसे में मनपा प्रशासन ने अमरावती महानगर की सीमा में नॉयलॉन मांजा खरीदी और विक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया. जिसके बाद अब आरोपियों की धरपकड शुरु हुई है.