नायलॉन मांजा जानलेवा, तत्काल प्रतिबंध आवश्यक : रादिल मुसानी

अमरावती/दि.16-पतंगबाजी करने वाले शौकीनों को जागरूक करने की जरूरत अमरावती सनशाइन मल्टीपरपज सोसायटी की संस्थापक अध्यक्ष रादिल
मुसानी ने नायलॉन मांजे के खतरनाक प्रभावों को उजागर करते हुए शासन और प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यह मांजा न केवल इंसानों के लिए, बल्कि जानवरों, पक्षियों और अन्य जीवों के लिए भी घातक साबित हो रहा है मूसानी ने बताया कि नायलॉन मांजा बहुत मजबूत और धारदार होता है, जो हवा में उड़ते पक्षियों को गंभीर चोट पहुंचाने के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी खतरा बनता है. उन्होंने कहा, अगर इसे हल्के में लिया गया तो इससे किसी की भी जान जा सकती है. और आए गले कटने के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं, मूसानी ने शासन-प्रशासन से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और नायलॉन मांजे की बिक्री और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. सनशाइन मल्टीपरपज सोसायटी की ओर से उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने और सुरक्षित विकल्प अपनाने की अपील की. और अधिकारियों और समाज के सक्रिय योगदान से ही इस खतरनाक समस्या का समाधान संभव है.