रवि नगर में धरा गया 36500 रुपयों का नॉयलॉन मांजा
अमरावती/दि.17 – स्थानीय रवि नगर परिसर में हनुमान मंदिर के पास सचिन श्रीपाद मोहोड (47, पार्वती नगर) नामक व्यक्ति को 36 हजार 500 रुपए मूल्य के नॉयलॉन मांजे की खेप के साथ राजापेठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार किया. साथ ही प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजे की खेप को भी जब्त किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति रवि नगर में हनुमान मंदिर के पास अलग-अलग रंग वाले नॉयलॉन मांजे की विक्री कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दबीश दी. जहां पर सचिन मोहोड को 31 नग चकरी नॉयलॉन मांजे की खेत के साथ धरा गया. जिसके तहत बीएनएस की धारा 223 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई पुनीत कुलट के नेतृत्व में पीएसआई मिलिंद हिवरे, पोहेकां मनीष करपे व पंकज खटे, नापोका रवि लिखितकर, सागर सरदार व पवन तिवारी एवं पोकां पंकज गाठे के पथक द्वारा की गई.