* एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति से श्रोता मुग्ध
अमरावती/दि. 20– हनुमान गढी अमरावती में चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के तीसरे दिन मंगलवार रात में प्रसिद्ध भजन गायक व संस्कार टीवी फेम धामणगांव निवासी दिनेश शर्मा की विशाल भजन संध्या में लाखों श्रद्धालु झूम उठे. दिनेश शर्मा ने शिवभक्तों के बीच सुमधुर भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर दिया था.
‘म्हारा कीर्तन में रस बरसावो, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, ए भोल्या शंकरा’ मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे, सजा दो घर की गुलशन सा मेरे घर राम आये हैं, ओ मेरे भोले अंखियां तो खोलो, नाचे जो बब्बर शेर और अन्य सभी भगवान के भजनों को प्रस्तुत कर सर्द रात में भक्तों को भक्ति में थिरकने पर विवश किया. भक्त भी झूम उठे थे. दिनेशजी ने सभी का उत्साह एवं आनंद मानो द्बिगुणित कर दिया था. उन्हें वाद्य यंत्रों पर राम वर्मा, पप्पू यादव, सुनील वानखडे, अरविंद तथा कोरस में गणेश पालिवाल, गोविंद शर्मा, पप्पू यादव ने सहयोग किया. दिनेश शर्मा क्षेत्र के प्रसिद्ध जस गायक हैं. उनकी भजनों की श्रृंखला प्रमुख चैनलों से प्रासरित हो चुकी है. बल्कि उन्हें संस्कार फेम कहा जाता है. जम्मा जागरण, माता का जगराता, राणी सतीजी का मंगलपाठ, सुंदरकांड पाठ के लिए शर्मा और उनके साथी प्रसिद्ध हैं.