* जनार्दन स्वामी दुर्गोत्सव मंडल और कला साधना संस्था का आयोजन
अमरावती /दि. 11– देवरणकर नगर में गरबा रास के सुंदर आयोजन से नवरात्रि जगमगा गई है. परिसर में चहल-पहल और उत्साह का वातावरण है. यह आयोजन क्षेत्र के मैदान में जनार्दन स्वामी दुर्गोत्सव मंडल और कला साधना बहुउद्देशीय संस्था के सतीश शेंद्रे और रेखा शेंद्रे ने मुख्य रुप से यह आयोजन किया है. जिसमें परिसर के लोग उत्साह से सहभागी हैं. ‘रे कान्हा हूं तने चाहूं…’ सहित अनेक गरबा गीतों से परिसर गूंज रहा है. सुंदर लाइटिंग और सजावट की गई है.
परंपरा के अनुसार पंडाल के बीचोबीच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. उसके ईर्द-गिर्द गरबा रास महिलाएं और पुरुष खेल रहे हैं. गरबा रास को माता के प्रति भक्ति को व्यक्त करने का साधन माना जाता है. इसलिए संपूर्ण परिसर के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य भी यहां रास गरबा में सहभागी हो रहे हैं. गुरुवार को अष्टमी का होमहवन किया गया. रेखा सतीश शेंद्रे ने यज्ञ में आहुति दी. राहुल महेंद्र गांधी और अन्य की उपस्थिति रही. आयोजन में अनेक ने योगदान किया है. आयोजक सतीश शेंद्रे, रेखा शेंद्रे, हेमंत मालवीय, पूनम जयप्रकाश रिनवा, जयप्रकाश रिनवा, सिद्धेश शेंद्रे और सभी का योगदान है. हेमंत मालवीय, नीलम मालवीय, डांगे, जोशी, सीमा काले, शेगोकार, ठाकुर, करवा, अग्रवाल, भोजे, गुप्ता, जैन, भंडारी, अजिंक्य डांगे, सूरज पांडे, सारंग पाटिल, शुभम ठाकुर, प्रदीप शेगोकार और परिसर के सभी का आयोजन में सक्रिय सहभाग है.
* रोज आकर्षक पुरस्कार
गरबा रास को प्रोत्साहन देने जनार्दन स्वामी मंडल में गरबा प्रेमियों के लिए पुरस्कारों का उपक्रम लगभग रोज रहा. सभी 8 दिन विविध विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. जिससे गरबा प्रेमियों का उत्साह बढा. विशेष कर बच्चों ने नित्य ही चाचर चौक में इकठ्ठा होकर गरबा रास का आनंद लिया. इस माध्यम से माता की भक्ति को व्यक्त किया.