अमरावतीमहाराष्ट्र

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम….

भजन संध्या में उमडे सैकडों भक्

* थर्टी फर्स्ट पर विक्की शर्मा का आयोजन
* समर्पण के मंत्री, मोहता, जैन, सारडा की सुंदर प्रस्तुति
अमरावती/दि.2 आज के इस आधुनिकता के दौर मे हमारी सनातन संस्कृती का जतन करते हुये और युवावर्ग मे धर्म और संस्कार का बीजारोपण करने के उद्देश से जेष्ठ समाजसेवी एवं श्री कार्य सिद्धि हनुमान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम रामबिलास शर्मा उर्फ पुट्टु शर्मा के मार्गदर्शन में तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा अमरावती, विद्यार्थी आघाडी अध्यक्ष व अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ, अमरावती युवा जिलाा अध्यक्ष विक्की उर्फ विजय पुरूषोत्तमजी शर्मा की संकल्पना से 31 दिसंबर को श्री कार्यसिद्धी हनुमान मंदिर, शनी मंदिर के सामने, छत्रपुरी खिडकी, सक्करसाथ, अमरावती यहां भजन संध्या एवं हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन किया गया. सैकडों भाविक इस देर रात चले अनुष्ठान में तल्लीन हो गये थे. समर्पण के गणेश मंत्री, संकेत मोहता, आशीष जैन, आनंद सारडा और अन्य साथियों ने बालाजी भगवान अर्थात हनुमान जी, श्याम बाबा, रामदेव बाबा, माता रानी सभी के भजनों की जोरदार प्रस्तुति से उपस्थितों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. भक्त थिरक उठे थे.
सप्तपाठ हनुमान चालीसा के लिए पिछले दशकभर से संपूर्ण पंचक्रोशी में प्रसिध्द युवाओं के समूह समर्पण परिवार द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसमें ये है केशरी के लाल, रामजी की निकली सवारी, ने उपस्थितों का मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रस्तुत भजन संध्या एंव हनुमान चालीसा पाठ में सैकडों भक्त शामिल हुये. समर्पण परिवार से गणेश मंत्री,आनंद सारडा,आशीष जैन,संकेत मोहता,ब्रजेश हरकूट ने साथ दिया. ठीक 12 बजे कार्यसिध्दी हनुमानजी महाराज की आरती की गई. सभी भक्तों को साबूदाना खिचड़ी व मसाला दूध का प्रसाद वितरण किया गया.
इस समय रविन्द्र खांडेकर,एडवोकेट राजेश प्रकाश राठी,सुरेश रतावा,आनंद सिंग ठाकुर,नंदकिशोर शर्मा,रमन तिवारी,शिव पांडे,सचिन शर्मा,महेश भूतड़ा,अमित शर्मा,शरद कोनलाडे,श्याम तिवारी,हरीश प्रयाल,नंदू भट्टड़,मनोज गांधी,युग शर्मा,गोकुल मोहता,राघव शर्मा,क्रिदय शर्मा,अमित खंडेलवाल,घनश्याम वर्मा,अशोक प्रयाल,राजू प्रयाल,देव शर्मा,उदय शर्मा,सागर शर्मा,आकाश अग्रवाल,विजय प्रयाल,तीर्थ शर्मा,दर्शन पनिया,सुनील शर्मा, नीकेश शर्मा,विक्की पनिया,रवि शर्मा,जीतू शर्मा,अमोल सोनी, रोहित छांगानी, नरेश साबू,सुमन प्रायल,हेमा प्रयाल,राजकुमारी शर्मा,मीना शर्मा,मुस्कान प्रयाल,छाया तिवारी,मर्यादा शर्मा, जया प्रयाल,सोनू प्रयाल,शालिनी शर्मा,ज्योति शर्मा,मंजु प्रयाल, किरन प्रयाल, सुनीता शर्मा, शोभा पांडे, सुनीता हरकूट, लक्ष्मी प्रयाल सहित सैकडों की उपस्थिति रही.

 

Back to top button