अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय मतदाता दिन पर शपथ कार्यक्रम व व्याख्यान

स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.25-स्थानीय स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिन निमित्त शपथ व व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विजय दरणे ने की. इस अवसर पर राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. राजेश ब्राह्मणे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.आर. जाधव उपस्थित थे. मतदाता जनजागृति कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. जाधव ने रखी. इस अवसर पर डॉ. राजेश ब्राह्मणे ने महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों व छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई. कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञेश बनसोड ने किया. आभार अभिजीत बानासुरे ने माना. कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रीकांत माहुलकर, डॉ. सुनीता बालापुरे, डॉ. गोविंद तिरमनवार, डॉ. सुभाष पवार, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, शिक्षकेतर कर्मचारी ज्ञानेश्वर बारस्कर, रेखा पुसदकर, राहुल पांडे, दिलीप पारवे, विनायक पावडे, अनिल शेवतकर उपस्थित थे.

Back to top button